बालोद- कलेक्ट्रेट के ऑडिटोरिम में गत दिनों राजीवगांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के गतिविधियों के सफल संचालन हेतु कृषि, सहकारिता नगरीय निकाय एवं फसल बीमा कंपनी के अधिकारी, कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिया गया। वर्तमान में कृषि से संबंधित योजनाओं में हितग्राही कृषकों के चयन, बहुविभागीय समन्वय ऑनलाइन पंजीयन, फील्ड में समय के अनुरूप क्रियान्वयन हेतु इस प्रशिक्षण की आवश्यकता थी।
आर. के. राठौर, संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, दुर्ग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के लक्ष्य के अनुरूप समय पर प्रगति प्राप्त करने हेतु अभिलेखों को तैयार करने, हितग्राहियों के चयन एवं अन्तर्विभागीय समन्वय के संबंध में अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया। राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत प्रशिक्षण में कृषकों को प्रचलित धान किस्मों के बदले सुगंधित । धान, बायोफोर्टिफाइड, ब्लैक राईस, रेड राईस, जिंक राईस, मक्का, कोदो कुटकी, सोयाबीन, अरहर, गन्ना, दलहन, तिलहन तथा उद्यानिकी फसलों में केला, पपीता की खेती करके कृषकों को लाभ दिलाने के संबंध में राकेश शर्मा, सहायक संचालक कृषि, बेमेतरा द्वारा रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। राकेश शर्मा ने योजनाओं में विलेज मैपिंग, वनाधिकार पट्टाधारी कृषकों, संयुक्त परिवार के हितग्राहियों के अभिलेख तैयार करने में सावधानियों के संबंध में विस्तार से बताया। योजनाओं में प्रावधान के अनुसार विभिन्न फसलों के चयन एवं कृषकों को लाभ दिलाने के विषय में प्रकाश डाला। उपरोक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में ऑनलाइन पंजीयन, बैंकिंग कार्य आदि में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की अहम भूमिका होती है, इन्होंने विशेष रूचि से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
नागेश्वरलाल पाण्डे, उपसंचालक कृषि, बालोद ने वर्तमान में खरीफ बुआई के क्रांतिक समय को दृष्टिगत रखते हुए शासन के मंशानुरूप योजनाओं में चिन्हांकित फसलों आदान व्यवस्था, भूमि की उपयुक्तता के अनुसार शीघ्र फसल बुआई करने हेतु तकनीकी सलाह दी। विकास साहू, जिला प्रभारी, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के 15 जुलाई 2021 तक अऋणी कृषकों को बीमा कवरेज में लाने हेतु अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया। इस प्रशिक्षण में सहायक संचालक कृषि, आशीष चन्द्राकर, जे. एल. मण्डावी, एस. एन. ताम्रकार, एस. के. वैदे नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बालोद एवं अधिक संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।