प्रदेश रूचि


साहू समाज के लोगो ने दी इस चौकी में दबिश, समाज के लोगो ने दो शिक्षको के खिलाफ किए शिकायत… हुआ मामला दर्ज..क्या है पूरा मामला

बालोद जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्राम पसौद में ग्रामीण साहू समाज द्वारा रविवार को सुबह 11 बजे हल्दी चौकी में हल्ला बोल कर दिया गया। साहू समाज के 180 लोगों ने गांव के ही दो शिक्षक पूर्व सरपंच के पति डिलेश्वर साहू व उनके देवर पिलेश्वर साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे। दरअसल मामला यह है कि ग्रामीण साहू समाज पसौद की वार्षिक बैठक 12 अप्रैल को रात्रि 9 बजे आय व्यय के संबंध में रखी गई थी। इसी दौरान रात्रि 10 बजे उक्त दोनों शिक्षक बैठक में पहुंचे और गांव के ही पूर्व सरपंच बंशीलाल साहू को गाली गलौच व जान से मारने की धमकी तथा देख लेने की बात समाज में ही कर दी। जिससे समाज के लोगों में काफी गुस्सा बढ़ गया। रात्रि ज्यादा होने के कारण साहू समाज पसौद द्वारा रविवार को सुबह 10 बजे आवश्यक बैठक रखी गई। इस दौरान समाज के लोगों द्वारा इन दोनों शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और समाज के सभी 180 घर से एक-एक व्यक्ति ट्रैक्टर व बाइक की साधन से हल्दी चौकी पहुंचे। जहां हल्दी चौकी प्रभारी ए एस आई नंदकुमार साहू के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों शिक्षक के विरुद्ध धारा 296, 351 (2), वह 325 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष पोषण लाल साहू, उपाध्यक्ष लखन लाल साहू, कोषाध्यक्ष यादव राम साहू, सचिव कृष्णा राम सोनकलिहारी सहसचिव पन्नालाल साहू, बंसीलाल साहू, ईश्वरी लाल साहू, द्वारिका साहू, जीवनलाल साहू, बैजनाथ साहू, माखन साहू, कामता प्रसाद साहू, ज्ञान देव राय, जानू राम राय, मुंशी राम साहू, डोमार साहू, गैंद लाल साहू, खुमान साहू, मदन साहू सहित कुल 180 लोग चौकी हल्दी में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!