बालोद- छतीसगढ़ शिवसेना का आज 37 वां स्थापना दिवस के अवसर पर शिवसेना के प्रदेश सहसचिव शंकर चेनानी के नेतृत्व में स्थानीय जिला अस्पताल में मरीजो व वृध्दा आश्रम में वृध्द जनों को फल वितरण गया।इस अवसर पर पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के पूर्व प्रमुख बाला साहेब के तैलीय चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर उनके बताए गए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया।शिवसेना का 37 वा स्थापना दिवस पर जिले में एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर खुशियां मनाई जाएगी। जिसकी विधिवत घोषणा पार्टी प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने की है।
प्रदेश सहसचिव शंकर चेनानी ने कहा कि शिवसेना का स्थापना दिवस पर जगह जगह अस्पतालों में फल वितरण किया जा रहा और निशक्त जनों को जरूरतों के समान सहित विभिन्न स्थलों पर पार्टी के सँघर्ष के सफर पर खुशी का इज़हार करते हुए , सेवा कर रही है ,उन्होंने कहा कि शिवसेना कभी अविभाजित मध्यप्रदेश से छतीसगढ निर्माण तक यह सफर बड़ा कांटो भरा रहा , पिछले 37 वर्षों में सेना ने पंच ,सरपंच ,जनपद तक अपनी जीत सुनिश्चित की वंही पार्टी का वोट 3 प्रतिशत तक हो ले पाई उसकी वजह संगठन का आक्रमण शैली ने पार्टी का नुकशान भी किया । तमाम उथल ,पुथल के बाद शिवसेना आज भी अपने मूल सिद्धांत अन्याय , अत्याचार ,शोषण , भेदभाव , जतिवाद , के विरुद्ध संघर्ष जारी किए हुए हैं , सत्ता सरकार के तमाम दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ भी सेना से जुड़े लोग न सेना छोड़े न उनका आस्था बदला , किसी ने सोचा भी नही होगा छोटे से एक संगठन एक दिन अपनी धमक पूरे प्रदेश में करेगी। आज भी सेना जनहित विषय पर सड़क की सँघर्ष से कोई गुरेज नहीं करती , विषय जनहित हो लोकहित हो सेना बढ़चढ़ के भगीदारी देती है। उन्हीने कहा कि एक दौर ऐसा भी आया जब लगा सेना खत्म हो गई , पर उन तमाम जमीनी कार्यकताओं के जोश ने पुनः एक बार संगठन में जान फूंक दिया। बीते दशक में संगठन ने अपने कार्यकाल के दम पर बिना सत्ता सहयोग के बहुत से जन समस्यों से आम जनों को राहत पहुंचाया।इस अवसर पर प्रदेश सहसचिव शंकर चेनानी,शहर अध्यक्ष नितिन नायडू,पुनीत लाल,सुभाष,संतोष गिरी सहित अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।