इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजराज नाग ने साहू समाज में हो रहा धर्म परिवर्तन का जमकर विरोध किया और कहा जो समाज में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर आएगा उसको बक्सा नहीं जाएगा उन्होंने अपने भाषण में तेली जाति को अलग-अलग समुदाय में बांटना गलत बताया।
परिक्षेत्र स्तरीय महोत्सव कुसुमकसा मे मुख्य अतिथि भोजराज नाग सांसद लोकसभा कांकेर, पवन साहू पूर्व अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद, तोरन लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा, जितेन्द्रसाहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद, निलीमा श्याम जिला पंचायत सदस्य,सोमेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ डौण्डी, भोज कुमार साहू,हिंसा राम साहू,योगेंद्र सिंह, द्रोपती साहू महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ बालोद, युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा, कांती बाई साहू एव, मिथलेश साहू उपाध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज लिम्हाटोला विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए सभी अतिथियों के द्वारा समाज के विकास समाज हित में अपना उद्बोधन किया। परिक्षेत्र स्तरीय कार्यक्रम मे विशेष सहयोग गौरीशंकर साहू,सत्यवती साहू तुकाराम साहू ग्रामीण,अध्यक्षगण देवशरण साहू,गौतम साहू केशव साहू,कुशल साहू,संजीवन साहू,तेजराम साहू,सेतराम साहू रोहित साहू सुकलाल साहू राधेलाल साहू खेमन दास साहू मौजूद रहे कार्यक्रम के आयोजक परिक्षेत्रीय अध्यक्ष टिकेन्द कुमार साहू, गौरी शंकर साहू उपाध्यक्ष ,सत्यवती साहू सहित समाज एवं ग्रामीण मौजूद रहे।