प्रदेश रूचि

साहू समाज के कार्यक्रम में सांसद भोजराज ने धर्म परिवर्तन पर जताई चिंता..और धर्मपरिवर्तन में शामिल लोगो को लेकर दिया ये बड़ा बयान

बालोद -बालोद जिले के कुसुमकसा मे साहू समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकालकर मां कर्मा महोत्सव एव साहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे समाज के बड़े नेताओं के साथ कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता सोमेश साहू ने किया परिक्षेत्र साहू समाज कुसुमकसा के अध्यक्ष टिकेन्द्र कुमार साहू ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा यदि बेटे या बेटी अंतर जाति विवाह करता है तो अपने पैतृक संपत्ति से वंचित रहना चाहिए।तथा समाज को नई दिशा देने नव युवाओ को समाज में जगह मिलना चाहिए। वही मुख्यवक्ता के रूप मे साहू संघ की जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू ने अपने जोशीले अंदाज मे समाज मे नशा से मुक्त समाज और शादी में अतरिक्त खर्चा से बचने के लिए समाज को प्रेरित किया।वही पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश साहू संघ के मुख्य सलाहकार पवन साहू ने अपने भाषण में सामाजिक बुराई को हटाकर नए पीढ़ी को समाज से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजराज नाग ने साहू समाज में हो रहा धर्म परिवर्तन का जमकर विरोध किया और कहा जो समाज में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर आएगा उसको बक्सा नहीं जाएगा उन्होंने अपने भाषण में तेली जाति को अलग-अलग समुदाय में बांटना गलत बताया।


परिक्षेत्र स्तरीय महोत्सव कुसुमकसा मे मुख्य अतिथि भोजराज नाग सांसद लोकसभा कांकेर, पवन साहू पूर्व अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद, तोरन लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा, जितेन्द्रसाहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद, निलीमा श्याम जिला पंचायत सदस्य,सोमेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ डौण्डी, भोज कुमार साहू,हिंसा राम साहू,योगेंद्र सिंह, द्रोपती साहू महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ बालोद, युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा, कांती बाई साहू एव, मिथलेश साहू उपाध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज लिम्हाटोला विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए सभी अतिथियों के द्वारा समाज के विकास समाज हित में अपना उद्बोधन किया। परिक्षेत्र स्तरीय कार्यक्रम मे विशेष सहयोग गौरीशंकर साहू,सत्यवती साहू तुकाराम साहू ग्रामीण,अध्यक्षगण देवशरण साहू,गौतम साहू केशव साहू,कुशल साहू,संजीवन साहू,तेजराम साहू,सेतराम साहू रोहित साहू सुकलाल साहू राधेलाल साहू खेमन दास साहू मौजूद रहे कार्यक्रम के आयोजक परिक्षेत्रीय अध्यक्ष टिकेन्द कुमार साहू, गौरी शंकर साहू उपाध्यक्ष ,सत्यवती साहू सहित समाज एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!