बालोद- जिला मुख्यालय बालोद से लगे ग्राम मेढ़की बधमरा सुंदरा जगनाथपुर सड़क मार्ग का निर्माण ठेकेदार द्वारा धीमी गति से किया जा रहा है। बरसात में ही सड़क के दोनों किनारे खोदकर मुरुम डाल दिया है।बीती रात को हुई बारिश से बधमरा पुल से मेढ़की मार्ग पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गई है। उक्त मार्ग में 12 धंटे के अंदर एक ट्रक गड्ढे में धंसकर पलटते पलटते बचा है। वही मोटरसाइकिल चालक कीचड़ में फिसलकर दुर्धटना के शिकार हुए हैं।वही मामले में विभाग भी इस काम तेज गति से कराने किसी तरह की रुचि दिखाते नजर नही आ रहे है जबकि बारिस के पूर्व से ही सड़क की गति और लोगो की परेशानी से विभाग को अवगत कराया गया था
200 मीटर सड़क तक सड़क कीचड़ में हुई तब्दील
बधमरा पुल से लेकर मेढ़की मार्ग पर लगभग 200 मीटर तक सड़क पूरी खस्ताहाल होकर कीचड़ में तब्दील हो गया है।उक्त मार्ग पैदल चलने लायक नही है। ग्रामीण इस मार्ग को छोड़कर बधमरा गार्डर से बाईपास होते हुए बालोद जाने को मजबूर हैं। सोमवार की सुबह बधमरा सोसायटी के पास सड़क में बड़े बड़े गड्ढे व दलदल होने से मेढ़की से भानुप्रतापपुर जा रही ट्रक फस गया हैं, जिसको निकलने के लिए ट्रक चालक की पसीने छूट गए थे।बता दे कि सोमवार की सुबह 5 बजे ट्रक चालक अपने पैतृक गांव मेढ़की से भानुप्रतापपुर जा रहे थे कि इस बीच बधमरा सोसायटी के पास गड्ढे और दलदल में फंसकर ट्रक पलटते पलटते बच गई थी।ट्रक के चालक साइड की दोनों चक्के गड्ढे में धंस गई थी,जिसे क्रेन के माध्यम से भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गयाहै।ज्ञात हो की जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है।जहाँ से हजारों की सख्या में ग्रामीण प्रतिदिन इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं।सड़क गड्ढे में तब्दील होकर जगह जगह पानी भर गया हैं जिसके कारण दुपहिया वाहन चालक फिसलकर दुर्धटना का शिकार हो रहे है।शासन से स्वीकृत 8.13 करोड़ से बघमरा ईमली पेड़ से जगन्नाथपुर चौक तक नए सिरे से सड़क डामरीकरण व चौड़ीकरण करने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा और सड़क के दोनों किनारे खोदकर मुरुम डाला जा रहा है।बीती रात्रि को हुई बारिश से सड़क गड्ढे में तब्दील होकर दलदल हो गई हैं।
गड्ढे में तब्दील हो गया हैं सड़क
बता दे कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मेढ़की,बधमरा से सुंदरा जगन्नाथपुर तक 6 किमी तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो गई है,इस मार्ग की सड़क गड्डो में तब्दील हो गई है, ग्राम नेवारीकला रेत खदान प्रारभ हुआ था,जिसके कारण प्रतिदिन सैकड़ो हाइवा व टेक्टर की आवाजाही होने से सड़क की हालत काफी दयनीय होकर दलदल में तब्दील हो गई है, हालांकि बरसात के कारण रेत खदान बंद हो गई है। जिससे गाड़ियों की आवाजाही नही हो रही है। विभाग द्वारा पेच वर्क के नाम पर मिट्टी युक्त मुरुम डाला गया है जो दलदल होकर कीचड़ में तब्दील हो गया है।जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मेंढकी बधमरा से सुंदरा जगन्नापुर जाने वाली मार्ग काफी जर्जर हो गई हैं।सड़क पूरी तरह से उखड़ गई हैं और अधिकाश जगहों में सड़क पूरी तरह से गायब हो गई हैं।क्षेत्र में बीती रात को बारिश होने से मार्ग में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं जिसमे पानी भर गया हैं। इसके कारण दुपहिया वाहन चालक आए दिन गड्ढे में गिरकर दुर्धटना का शिकार हो रहे हैं।