बालोद-जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम भरनाभाठ के निवासी केशव साहू मंगलवार की शाम 7 बजे शराब के नशे में धृत होकर साइकिल को श्यामलाल के पास टिकाकर प्राणघातक हमले करते हुए कुल्हाड़ी से वार किया।प्रार्थी श्यामलाल देवरी थाना पहुचकर केशव साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर देवरी पुलिस ने केशव साहू के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।श्यामलाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को शाम 07 बजे गांव के परस राम साहू के घर से काम कर पैदल अपने घर जा रहा था अपने दाहिना कंधा में टगिया (कुल्हाडी) रखा था। मेरे पिता चिन्ताराम के मवेशी कोठा के पास गली में पहुचा था उसी समय मेरे सामने से गांव के केशव साहू शराब के नशे में सायकल चलाते आया और मेरे उपर सायकल को टिका दिया तो केशव साहू को बोला ठिक से सायकल को चला इतने में केशव सायकल को गली में खडी कर मेरे टगिया को मेरे से छिन कर आज तुझे जान से मारूगा कहकर टगिया से प्राण घातक हमला किया जिससे दाहिना कान, सीना, दाहिना हाथ में चोट आया हैं । श्यामलाल ने पुलिस को बताया कि कुल्हाड़ी से हमला किया तो झुक गया और दाहिना हाथ से कुल्हाडी को पकडा यदि नही झुकता तो केशव साहू कुल्हाडी से मेरे गला को काट कर मेरा हत्या कर देता। घटना को मोहन साहू, तेजराम साहू, शोभित कुमार साहू देखे हैं व बीच बचाव किये हैं ।
- Home
- साईकल ठीक से चला मात्र शब्द से इतना गुस्सा कि नशे में धुत युवक ने सामने वाले पर टंगिया से कर दिया वार..देवरी थाने में मामला दर्ज