रायपुर- बस संचालकों द्वारा यात्री किराए में बढ़ोतरी व अन्य मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के बसों के महाबंद की घोषणा की थी। बस ऑपरेटरों ने अब हड़ताल खत्म कर दिया है। परिवहन मंत्री से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई है। अब कल से यात्री बसें सुचारू रूप से चलेंगी। आज शाम बस ऑपरेटर्स के प्रतिनिधि मंडल और परिवहन मंत्री की मुलाकात हुई। किराया बढ़ाये जाने को लेकर हुई बातचीत में मंत्री मोहम्मद अकबर ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। इसके बाद बस ऑपरेटरों ने हड़ताल खत्म कर दिया। बता दें रायपुर सहित अन्य जिलों से प्रदेश के हर कोने के लिए चलने वाली बस मंगलवार को नहीं चलीं। प्रदेश के कई हिस्सों से आए लोग इसी वजह से परेशान होते रहे। वही अब बस के पुनः प्रारंभ होने की खबर यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है