प्रदेश रूचि

खून से लतपथ हालत में मिला महिला शव, इस बात को लेकर महिला की हत्या की आशंका..मामले पर क्या बोले पुलिस..पढ़े पूरी खबर

बालोद.. बालोद जिले के निपानी गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर गांव के एक घर में खून से लथपथ महिला की लाश मिली । महिला के शव को देखने शव को देखने से प्रथम दृष्टया ये प्रतीत होता है कि महिला पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया और इस दौरान महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी मौजूद है।और मृतिका महिला का शव उसके बेडरूम में ही पड़ा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला रामबती साहू अपने पति और 2 बच्चो (एक लड़का एक लड़की)एवं अन्य रिश्तेदारों सहित संयुक्त परिवार में रहते थे।इस दौरान बीती रात मृतिका के पति जो की सांस्कृतिक कार्यक्रम (नाचा ) में काम करता है और अपने इसी कार्य से बाहर था ।वही मृतिका के बच्चे परिवार के सदस्यो के साथ किसी रिश्तेदार के यहां षष्ठी कार्यक्रम में गए हुए थे।वही देर रात करीब 11 बजे जब बच्चे और परिवार के लोग घर पहुंचे तो मृतिका की बेटी कमरे में सोने के लिए आई और देखी पूरा कमरा खून से लतपथ है तथा उसकी मां जमीन पर गिरी हुई थी।जिसे देखकर मृतिका की बेटी जोर जोर से चिल्लाने लगी और बच्ची का चीख सुन परिवार के लोग भी इकट्ठा हो गया जिसके बाद परिवार के लोगो ने मामले की जानकारी गांव के कोटवार माध्यम से बालोद पुलिस को सूचित किया और देर रात पुलिस पहुंचकर कमरे को सील कर दिया तथा आज सुबह पुलिस डॉग स्क्वायड और साइबर टीम के साथ पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है।
पूरे मामले पर पुलिस अलग अलग बिंदुओं पर जांच कर।रही है ।वही मामले में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में भी पति पत्नी के बीच विवाद हो चुका है।तथा पूरे मामले को अवैध संबध से जोड़कर भी जांच किया जा रहा है। तथा मामले पर पुलिस परिवार के लोगो सहित अलग अलग लोगो पूछताछ कर रही।वही मामले को लेकर बालोद थाना प्रभारी रवि पांडेय ने बताया की घटना में मृतिका के शरीर पर मिले चोट के निशान से प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा है। तथा मामले पर फिलहाल पोस्टमार्टम के शॉर्ट रिपोर्ट का इंतजार है।वही थाना प्रभारी ने कहा मामले को लेकर पुलिस अलग अलग पहलुओं पर भी जांच कर रही है।तथा जल्द ही इस पूरे मामले को सुलझाते हुए इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कहते नजर आए।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!