शहर युवा कांग्रेस द्वारा बालोद शहर के अलग अलग वर्ग से जुड़े लोगो का सम्मान किया जिसमे दिवंगत अधिवक्ता स्व.गंगा सिंह ठाकुर, स्व.नारायण राव पवार, एवं जिला न्यायालय बालोद के अधिवक्ता दीपक सामटकर और बालोद पुलिस एस डी ओपी देवांश राठौर व थाना प्रभारी रवि पांडे के साथ पत्रकार संतोष साहू मोहन दास मानिकपुरी रवि भूतड़ा का गुलाब फूल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने कहा की आज के दिन हम बाबा साहब के आदर्शो उनके बताए संविधान की पूजा करते है। और इस दिन को यादगार बनाने संविधान की रक्षा में जुटे समाज के अलग अलग आधार स्तंभों का सम्मान किए और आग्रह किए की हमारे सम संविधान की ऐसे ही रक्षा करे। उक्त कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष साजन पटेल जनपद सदस्य मोहनीश पारकर, अनिल सोनी,वैभव शर्मा, फैज अली, सुमित शर्मा, तमेश कुमार, साथ अन्य साथी उपस्थित रहे।