प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


महंगाई व बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन.. बालोद ब्लाक के इस पेट्रोल पंप में कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बालोद-प्रदेश काग्रेस के निर्देशानुसार ब्लॉक काग्रेस व नगर काग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, दाल, अन्य घरेलू सामानों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्घि के खिलाफ स्थानीय पैट्रोल पंप में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली और ताली बजाकर विरोध कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया। इस दौरान भाटिया पेट्रोल पंप में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा आम जनता से हस्ताक्षर कराया गया।देश मे बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि देश मे पेट्रोल डीजल ,रसोई गैस,खाद्य तेल व अन्य आवश्यक वस्तुओ के बढ़ती हुई डरो से आम जनता त्रस्त हो गई है।

आज ब्लाक काग्रेस व नगर काग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बालोद के स्थानीय पेट्रोल पंप में पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ती कीमतों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।इस दौरान ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, शहर काग्रेस अध्यक्ष अनिल यादव, जिलाध्यक्ष प्रशान्त बोकड़े, संजय चंद्राकर, रत्तीराम कोसमा, श्रीमती पद्मिनी नन्नू साहू, शंभु साहू, आदित्य दुबे, साजन पटेल, दानेश्वर साहू, विनोद टावरी, संदीप साहू, अजीत भगत पुरुषोत्तम पटेल, भोलू महाराज सहित अन्य कॉंग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!