प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


मंत्रालय में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम धोखाधड़ी का मामला आया सामने…1 लाख 85 हजार का किया धोखाधड़ी ..बालोद थाने में मामला दर्ज

बालोद- बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी निवासी वेदराम निषाद को डॉबाडीह निवासी यशवंत कोठारी द्वारा मंत्रालय में चपरासी की नोकरी लगाने के नाम पर 2015 में धोखाधड़ी कर दो किश्तों में 01 लाख 85 हजार रुपये का ठगी करने के मामले सामने आया है। 5 साल बाद नोकरी नही लगाने और पैसा वापस नही करने पर प्रार्थी वेदराम निषाद ने सोमवार को बालोद थाना पहुचकर यशवंत कोठारी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है।प्रार्थी की आवेदन पर यशवंत कोठारी के खिलाफ 420 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। बालोद में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हूं । वेदराम पिता स्व.दशरथ निषाद ने पुलिस को बताया कि 2015 में मेरी मुलाकात यशवंत कोठारी ढाबाडीह से मेरे मित्र राजेश निषाद के जरिए हुई थी और मुझे मंत्रालय में चपरासी की नौकरी लगवा दूंगा कहकर मुझसे कुछ रुपयों की मांग किया था पैसा दोगे तो काम हो जाएगा तब मैं मंत्रालय में चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर ढाबाडीह निवासी यशवंत कोठारी द्वारा दो किस्तों में अपने किराए के निवास स्थान झलमला में 85 हजार रुपये और 01 लाख रुपये बालोद बस स्टैंड में दिया जिसका गवाह राजेश निषाद और उसके 2 साथी उपस्थित थे। यशवंत कोठारी द्वारा नोकरी नही लगाया और न ही पैसा वापस किया गया। एक साल बाद बालोद बस स्टैंड में अचानक मुलाकात हुआ और पैसा वापस मांगने पर स्टाम्प में लिखापढ़ी करके दिया था पांच साल हो गए न ही नगदी दिया न नौकरी लगाया इस प्रकार यशवंत कोठारी ने 01 लाख 85 हजार रुपये नौकरी लगाने के नाम पर मेरे साथ धोखाधड़ी किया जिस पर कार्यवाही करने यशवंत कोठारी के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!