बालोद- जिले के दल्लीराजहरा वन रेंज के ग्राम पंचायत बेलोदा के आश्रित ग्राम गोटूलमुड़ा में मंगलवार को 24 हाथियों के दल के प्रवेश से हड़कंप मच गया है। हाथियों के दलों ने खोमनतीन मानकर की 6 एकड़ गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया है। खेत मे लगाए गए फेंसिंग जाली,पोल और ड्रिप को तोड़ दिया है।हाथियों के दलों ने गन्ने की फसल को रौदने से 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका किसान ने व्यक्त किया है। हाथियों के दल से जान माल का कोई नुकसान न हो इसके लिए बालोद वन परिक्षेत्र, दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र एवं डौंडी वन परिक्षेत्र की संयुक्त टीम हाथियों पर निगरानी रखे हुए है।
6 एकड़ गन्ने फसल को हाथियों के दलों ने रौंदा
बालोद निवासी खोमनतींन मानकर जिसका खेत ग्राम पंचायत बेलोदा के आश्रित ग्राम गोटूलमूडा में जहाँ 6 एकड़ में गन्ने का फसल लगाया है। खोमनतींन मानकर ने बताया कि गोटूलमुड़ा में मंगलवार को दिन और रात हाथियों का दल गन्ने की फसल में ही रहा है।दूसरे दिन बुधवार की सुबह गन्ने की फसल से जाने की जानकारी मिला है।उन्होंने बताया कि 6 एकड़ में गन्ने का सफल लगाया गया था जिसमे से 4 एकड़ में लगी गन्ने की फसल को पूरी तरह से रौंद दिया है और 2 एकड़ फसल को कम नुकसान हुआ है।6 एकड़ खेत को फेंसिंग जाली से धेरा गया है जिसको पूरी तरह से हाथियों के दलों ने दबा दिया और 40 पोल को तोड़ दिया है।इस हिसाब से 8 से 10 लाख रुपये की नुकसान हुआ है।उन्होंने बताया कि पिछले बार भी हाथियों ने दलों ने फसल को नुकसान पहुँचाया था जिसका मुवावजा आज तक नही मिला है।फसल को हाथियों के दलों ने रौदने की जानकारी वन विभाग के रेंजर को दिया गया है।वही पटवारी द्वारा फसल निरक्षण कर पंचनामा बनाकर ले गया है।