देखरेख के अभाव में उजड़ रहा नगर का यह वाटिका…बालोद नगर पालिका देखरेख व मरम्मत के नाम पर करती लाखो खर्च..लेकिन धरातल में नही दिख रहा सुधार
बालोद- जिला मुख्यालय के नया बस स्टैंड में स्थित महावीर वाटिका में कृत्रिम झरना बनाई गई हैं। जो देखरेख के अभाव में कई महीनों से बंद पड़ी हुई है जिसका सुध नगर पालिका द्वारा नही लिया जा रहा हैं।नया बस स्टेंड स्थिर महावीर वाटिका को एक वर्ष पहले नगर पालिका ने लाखों रुपये खर्च कर…