प्रदेश रूचि


घर खाली छोड़कर खेत मे धान मिंजाई करने जाना किसान को पड़ा भारी..घर से 33 हजार सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी पार

बालोद- खेत मे धान मिजाई करने के लिए घर को खाली छोड़कर किसान को जाना भारी पड़ गया। चोरों ने 33 हजार के सोना-चांदी के जेवर के साथ 37 हजार रुपये नगदी चोरी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर गुरुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 454 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।लक्ष्मी साहू बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगदई का निवासी है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर को सुबह सवा 09 बजे मेरी पत्नि के साथ खेत में धान मिजाई के लिये गये थे, मेरा बेटा धनेन्द्र, कुमार साहू करीब 11 बजे घर में ताला लगाकर बगल घर में अपनी बड़ी मां मुन्नी बाई साहू को चाबी देकर काम करने खेत आ गए थे। बोरी की आवश्यकता होने पर अपने मजदूर कुंजल लाल गांवरे को घर जाकर भीभी मुन्नी साहू से चाबी ले लेना तब मेरा मजदूर कुंजल लाल घर पहुंचकर मेरा भतीजा मनोज साहू से चाबी लेकर धान बोरी को निकालने के पश्चात पुन: ताला लगाकर मेरी भाभी मुन्नी बाई साहू को देकर खेत आ गया। जब हम लोग खेत से काम करके शाम करीब 05.00 बजे आये और पैसो की जरूरत होने पर मेरा बेटा धनेन्द्र साहू को आलमारी से पैसा निकालने बोला तो आलमारी के उपर रखे चाबी को निकालकर लकर को खोलकर देखा तो रखे सामान बिखरा पड़ा था नगदी रकम 20-20, 50-50 व 100-100 रूपये का बंडल कुल 37 हजार रूपये व सोने का झुमका एक जोडी एवं सोने का झुमकी एक जोडी नहीं था कुल 70 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर घर अंदर घुसकर ताला खोलकर उक्त रकम एवं सामान को चोरी कर ले गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!