(नरेश श्रीवास्तव)
बालोद- कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए अब बालोद जिले के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्रों में भी कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ विभाग ने बालोद जिले के 100 से अधिक धान खरीदी केन्द्रों में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया है, जहां किसान अपनी उपज धान बेचने के साथ कोरोना वैक्सीन भी लगा सकते हैं।बालोद जिले में अब तक 09 लाख 80 हजार 931 से अधिक लोगों ने कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लगा ली है।टीकाकरण का पहला डोज शत-प्रतिशत रहा है। 06 लाख 98 हजार 77 लोगों का पहला टीकाकरण हो गया है। वहीं छूटे हुए लोगों को घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीनेशन कर रही है।
कोरोना वैक्सीनेशन में और तेजी लाने के उद्देश्य से अब जिले के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्रों में भी किसानों को कोविड से सुरक्षा के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।बालोद जिले के 100 से अधिक धान खरीदी केन्द्र में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर किसानों को टीकाकरण किया गया ।जिला टीकारण अधिकारी डॉ एसके सोनी ने बताया कि धान उपार्जन केन्द्रों में कोविड टीकाकरण के लिए आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मितानिनों, नर्सों और चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कोरोना की तीसरी लहर की।आशंका को देखते हुए जिले में टीकाकरण अभियान को गति प्रदान की जा रही है, और धान खरीदी केन्द्रों में कोरोना टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है।
मामले पर प्रदेशरूचि भी आम लोगो से अपील करता है कि शासन प्रशासन के इस महाअभियान सामने आए और खुद वैक्सीन लगवाने के अलावा अन्य लोगो को भी इस महाभियान में सहयोग प्रदान करने की अपील करे ताकि जल्द से जल्द सभी लोगो का टीकाकरण हो सके और कोरोना की संभावित अगली जंग आसानी से जीता जा सके