बालोद-जिले के शासकीय कगला माझी महाविद्यालय डोण्डी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वधान में ग्राम पंचायत चिखली में आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मिथनेश नरूटी जिला पंचायत उपाध्यक्ष, अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.यू. के. मिश्र ने किया। विशेष अतिथि के रूप में अहिल्या रावटे सरपंच चिखली, जनपद सदस्य किशोर ठाकुर, खुमान सिंह कोरेटी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चिखलाकसा, सुरेश जैन अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय कगला माझी महाविद्यालय डौण्डी एवं जागेश्वर राबर्ट ग्राम पटेल ने शिरकत की। मिथनेश नरूटी ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु ऐसे शिविर का आयोजन होना आवश्यक है। विद्यार्थियों में अनुशासन एकता संगठन तथा भाईचारा की भावना विकसित होती है साथ ही विभिन्न स्वच्छता व सेवा कार्य में रत रहने से ग्रामजनों को भी प्रेरणा मिलती है। प्रो. डॉ. यू. के. मिश्र ने इस शिविर को विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने शिविर हेतु जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों ने जो सहयोग किया उसके लिए आभार प्रदर्शन किया। सुरेश जैन ने सभा को संबोधित किया कि आगे भी ऐसे पाठ्येत्तर गतिविधिया होती रहनी चाहिए तथा किसी प्रकार के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। शिविर को नई पीढ़ी के भविष्य निर्माण हेतु सहायक बताया। खुमान सिंह कोरेटी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सात दिनों में नियमित दिनचर्या का पालन करते हुए जिस अनुशासन का प्रदर्शन स्वयं सेवकों ने किया उसके लिये वे सभी बधाई के पात्र है। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। समापन सत्र के अंत में श्री नटी द्वारा एन. एस. एस. छात्र सम्मान कार्यक्रम अधिकारी दीपक मेश्राम को सौंपा गया।शिविर के सफल संचालन में श्रीमती आर. देशमुख सहायक प्राध्यापक, श्रीमती पूर्णिमा रावटे भुपेन्द्र कुमार के साथ साथ स्वयं सेवका निखिल छविलाल, इद्राणी, तृप्ति, दामिनी, सदाबुद्दीन, नीलकमल, रवि दीपक तिलोक, चंद्रप्रकाश, लोकेश, योगेश, नमन, तथा सभी स्वयं सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समस्त अतिथियों द्वारा कार्यक्रम सफल संचालन के लिए दीपक मेश्राम कार्यक्रम अधिकारी रासेयो का सम्मान किया।
- Home
- जिले आदिवासी अंचल के इस कॉलेज में हुआ इस कार्यक्रम का समापन.. इस दौरान पहुंचे अतिथि ने कहा विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु ऐसे शिविर का आयोजन होना आवश्यक है