प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*बालोद जिले के राजा राव पठार में आज से शुरू होगा वीरमेला महोत्सव….3 दिनों तक चलने वाले इन महोत्सव में सूबे के कई दिग्गज नेता मंत्रियों का होगा आगमन….वीर मेला में आज पहुंचेगी छग के राज्यपाल अनुसुईया उइके*

 

 

बालोद-जिले के गुरुर ब्लाक के राजा राव पठार ग्राम करेंझर में आयोजित आदिवासी समाज का वीर मेला कार्यक्रम को लेकर  तैयारियां पूरी की जा चुकी है।।आज 8 दिसंबर से आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुइया उइके सहित प्रदेश के अन्य मंत्री,विधायक, सांसद सहित पूरे प्रदेश भर के समाज के हजारों की संख्या में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम वीर मेला आयोजन समिति राजा राव
पठार ग्राम करेंझर एवं छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद, कांकेर एवं धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित है।
वीर मेला राजाराव पठार में 8 दिसंबर को देव स्थापना, देव पूजा, देव मिलन एवं आदिवासी लोक नृत्य व आदिवासी हाट बाजार से कार्यक्रम शुरू होगा। मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उइके होंगी।।अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सर्व आदिवासी समाज के सरक्षक वीर मेला अरविंद नेताम करेंगे।महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा होंगे। विशेष अतिथि पूर्व सांसद नंदकुमार साय,प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी समाज एवं संरक्षक सोहन पोटाई, अनुसूचित जनजाति के पूर्व अध्यक्ष आर राणा, उपाध्यक्ष अनुसूचितजनजाति राजकुमारी दीवान, अध्यक्ष केंद्रीय हल्बा समाज बीएस।रावटे, प्रदेश महासचिव आरएन साय, प्रदेश सचिव आदिवासी समाज विनोद नागवंशी, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग सुभाष परते एवं सरपंच नरेंद्र कुमार सिन्हा होंगे।


9 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान, महापंचायत होगी

9 दिसबर गुरुवार को सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान महापंचायत आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता आदिवासी हल्बा समाज अध्यक्ष बीएस रावटे करेंगे। विशेष अतिथि राजमाता फूलवादेवी, विधायक धमतरी रंजना साहू, जिला पंचायत सभापति मीना सत्येन्द्र साहू, अध्यक्ष कंवर महासभा हरवंश मिरी, ग्राम पटेल भुनेश्वर गंगवंशी होंगे। समिति के महासचिव कृष्ण कुमार ठाकुर ने बताया कि 10 दिसंबर को शहीद वीर नारायणसिंह की श्रद्धांजलि मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत होगे।।अध्यक्षता अध्यक्ष वीर मेला समिति मानक दरपटटी करेंगे।

10 दिसबर को कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे सीएम भूपेश बघेल

10 दिसबर शुक्रवार को मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी समाज एवं संरक्षक सोहन पोटाई करेंगे। उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक भानुप्रतापपुर मनोज मंडावी, सांसद मोहन मंडावी, विधायक कांकेर शिशुपाल सोरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, जीआर राणा, बीएस रावटे, ससदीय सचिव कुँवरसिंह निषाद, लक्ष्मी ध्रव, विधायक संगीता सिन्हाआरएन ध्रुव, सरपंच नरेन्द्र कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!