बालोद जिले के राजा राव पठार में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित वीर मेला कार्यक्रम आज प्रारंभ हो चुका है…इस दौरान इस मेले में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके पहुंचे …समारोह में शामिल राज्यपाल सबसे पहले समाज के देव मिलन स्थल पहुंचे जहां सामाजिक देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर मंच पहुंचे और जय जोहार जय सेवा के साथ अभिवादन किये….इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम,आदिवासी नेता नंदकुमार साय सहित प्रदेश व क्षेत्र के कई नेता शामिल रहे
वही इस वीरमेला में सभा को संबोधित करते हुए राज्यसरकार को घेरते आये नजर….राज्यसरकार द्वारा पाँचवी अनुसूचि क्षेत्रो के ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाये जाने पर की आपत्ति दर्ज..मंच से राज्यपाल ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की आदिवासी क्षेत्रों में जबरदस्ती नगर पंचायत और नगरपालिका क्यो बना रहे हो..? …..अगर क्षेत्र के आदिवासीयो का सर्वसम्मति प्रस्ताव है तो बनावे…. ये अधिकार गवर्नर को है….. मुख्यमंत्री जी अगर मैं चाहु तो सभी नगरपंचायत और पालिका को निरस्त कर सकती हूं ।
देखे वीडियो👇👇👇
कार्यक्रम में शामिल राज्यपाल ने फिर एक बार आदिवासीयो की सुरक्षा को लेकर बात कही..तो वही सामाज के लोगो को सामाजिक एकजुटता के साथ समाज को मजबूत करने की दिशा में काम करने की बातों पर जोर देते दिखे….इस दौरान राज्यपाल ने केंद्र सरकार के योजनाओं का भी जिक्र करते हुए केंद्र सरकार द्वारा आदिवासियों के सरंक्षण के लिए बनाये गए कानूनों व नियमो का उल्लेख करते दिखाई दिए ..केंद्र सरकार के द्वारा आदिवासियों के हित मे बनाये गए नियम व कानूनों को छत्तीसगढ़ राज्य में लागू करवाने का पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन भी मंच के माध्यम से देते दिखाई दिए