बालोद-बालोद नगर पालिका द्वारा शहर में पेयजल समस्या निवारण व नया नल कनेक्शन देने के लिए वार्डो में शिविर लगाया जा रहा है।इन दो दिनों में 6 वार्डो में नगर पालिका की टीम द्वारा शिविर लगाया गया है। यह शिविर 13 दिसबर निरंतर चलेगा। वार्डवासियों अपनी अपनी शिकायते लेकर शिविर में पहुच रहे है। इन दो दिनों में 55 से अधिक लोगो ने शिविर में आवेदन दिया गया है। शिविर में लोग पेयजल संबंधित शिकायत कर रहे है। जिसका निराकरण तत्काल नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई है।
शुध्द पेयजल लोगो तक पहुचाना पहली प्राथमिकता ,योगराज भारती
जल सभापति योगराज भारती ने बताया कि शहर में 8 व 9 दिसबर को 1,2,3,4,19 व 20 वार्ड में पेयजल समस्या निवारण शिविर लगाया गया।जिसमें दो दिनों में 55 से अधिक लोगो ने शिविर में पहुचकर आवेदन दिया है।इन आवेदनों में पाइप लाइन विस्तार,नया नल कनेक्शन,पुराना नल पाइप से पानी नही आने,नया कनेक्शन में लीकेज आने की शिकायत आवेदन के माध्यम से शिविर में दिया गया है। योगराज भारती ने बताया कि लोगो के आवेदन पर तत्काल निराकरण भी किया जा रहा है। शहर वासियों को गंदा पानी और न ही पानी की समस्या से जूझना नही पड़ेगा।शुद्ध पेयजल लोगो तक पहुचे ये हमारी पहली प्राथमिकता है।
20 वार्डो के सभी धरो में जाकर पालिका टीम कर रही सर्वे
बालोद शहर के 20 वार्डो में पालिका की टीम धर धर जाकर सर्वे कर है।जिनके धर में पुराने नल से जो पानी आ रहा है उसको भी कुछ दिन बाद जल आवर्धन के पाइप लाइन के माध्यम से शुध्द पानी पालिका द्वारा दिया जाएगा। दरअसल बालोद को फरवरी तक टैंकर मुक्त करने के लिए नगर पालिका ने प्लान तैयार किया है। ताकि गर्मी में पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू ने बताया कि लगभग 5 हजार घरों में फरवरी तक नए नल कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत 3 हजार से ज्यादा घरों में नए कनेक्शन लगाने का काम कंपलीट हो चुका है।
3 हजार से ज्यादा धरो में पहुच रहा है फिल्टर युक्त पानी
शासन की ओर से की गई है राशि स्वीकृत
तांदुला डैम का पानी मशीनों के माध्यम से फिल्टर होकर 3 हजार से ज्यादा घरों मे पहुंच रहा है। बताया गया कि नल कनेक्शन देने पाइप व अन्य सामानों की खरीदी के लिए अतिरिक्त खर्च संबंधित को ही देना पड़ेगा। जिनके घर में पहले से पुराने कनेक्शन के माध्यम से पानी सप्लाई की जा रही है, उनको शुल्क नहीं देना पड़ेगा। सब काम फ्री में होगा। इसके लिए शासन की ओर से राशि स्वीकृत की गई है। आगामी ग्रीष्मकाल को देखते हुए, टैंकर मुक्त बालोद की ओर एक कदम और बढ़ते हुए यह शिविर लगाया जा रहे है ताकि वे लोग जिनका नल कनेक्शन में कुछ परेशानी है या नल कनेक्शन नहीं हुआ है वह नया नल कनेक्शन के लिए शिविर में आवेदन भी कर रहे है।