प्रदेश रूचि


इधर शीत कुमार खुदखुशी का मामला नही हुआ शांत..वही जिले के मटिया गांव के युवक ने लगाई प्रशासन पर ये गंभीर आरोप

बालोद-गांव के कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ महीनों बाद भी लोगों को नहीं मिल पाया है। आज भी अधूरे पड़े मकान को पूरा बनाने के लिए दूसरी किश्त के इंतजार में हितग्राही रोजाना कलेक्टर,जनपद और ग्राम पंचायत के चक्कर काट रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास की राशि नहीं मिलने से परेशान बालोद ब्लाक के ग्राम मटिया के हितग्राही मुकेश साहू ने सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बधेल से फरियाद करते हुए आवास की राशि दिलाने के लिए पत्र लिखा है।

11 माह से नही मिली हैं एक फूटी कौड़ी

 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बधेल को डाक पत्र के माध्यम से खत लिखकर कहा है कि आवास राशि नहीं मिलने से काफी परेशान हैं। 11 माह से एक फूटी कौड़ी नहीं मिली। राशि के अभाव में अधूरे मकान को पूरा करने की भी स्थिति नहीं है। मुकेश ने बताया कि आवास बनाने के लिए मकान तोड़ा तो जल्दी काम शुरू कराने कहा। रुपए कम थे तो उधार लेकर मकान बनाना शुरू किया। जिनसे उधार लिया है, उन्हें लौटाना है। लेकिन राशि नहीं मिल रही है।


कलेक्टर, जनपद व पंचायत में भी लगा चुके हैं फरियाद

मुकेश ने बताया कि जिसके ऊपर कर्ज है, वही संकट जानता है। सरकार पता नहीं क्यों रुपए लटकाकर रखी है। आजतक आवास बन जाता और रहना भी शुरू कर देते। प्रधानमंत्री आवास की राशि के लिए कई बार कलेक्टर, जनपद और ग्राम पंचायत के साथ ग्राम सभा में भी बात रखी है। लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई। आज राशि के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।

*शीतकुमार नेताम की खुदकुशी का मामला, अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने भूपेश सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप*

डेढ़ साल से रह रहे हैं दूसरे के घर में

पीडि़त हितग्राही ने बताया कि आवास निर्माण के लिए अपना कच्चा मकान तोड़ा। प्रथम किश्त मिलने के बाद मकान निर्माण शुरू किया। प्रधानमंत्री आवास की दूसरी व तीसरी किश्त की राशि की उम्मीद में चौखट टॉप तक निर्माण कर लिया। लेकिन 11 माह से राशि नहीं मिली। कर्ज चुकाने का दबाव है। आवास निर्माण में लगभग 2 लाख रुपए की राशि फंसी हुई है। तत्काल राशि भुगतान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!