बालोद। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने दो सालों से सरस्वती साईकल योजना का लाभ लाभार्थियों को नहीं पहुचा है,इस विषय का स्मरण कराने व गहरी निद्रा में पड़े छत्तीसगढ़ सरकार को जगाने हेतु साईकल चला कर कन्याशक्ति की बहनें कलेक्टरेट पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। मामले पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के द्वारा यू.पी. में चुनावी घोषणा करके कहा गया कि चुनाव जीतने पर प्रत्येक लड़की को इलेक्ट्रिक स्कूटी बांटी जाएगी, जिसका प्रचार घूम घूम के यू.पी चुनाव समन्वयक भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के द्वारा किया जा रहा है जो कि घोर निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार बनने के पश्चात सरस्वती साईकल योजना को बंद कर दिया गया अर्थात भाजपा सरकार के द्वारा जो छात्राओं के हित में योजनाएं चलाई जा रही थी वो बंद कर दी गयी है ।
वही दूसरी ओर अपने प्रदेश की छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री के द्वारा भेद भाव किया जा रहा है, प्रदेश की प्रत्येक कन्या को मिलने वाले लाभ से उन्हें वंचित रखा जा रहा है। हमारी मांग रखते हुए भाजयुमो कन्या शक्ति संयोजिका लिकेश्वरी और भूमिका ने कहा भाजयुमो प्रदेश सरकार से मांग करती मांग करती है कि प्रदेश के सभी बेटियों को प्राथमिकता के आधार पर स्कूटी बांटने की शुरुआत करें। नही मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश में जाकर स्कूटी बांटने की धोषणा करता है लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश में 2 वर्षो की सरस्वती साईकल योजना के लाभार्थियों को जिन्हें अभी तक साईकल नही मिली है उन्हें भी साईकल के जगह अब स्कूटी बांटे जाने का मांग भाजयुमो ने किया ।
ज्ञापन में भाजयुमो जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह पीपरे की उपस्थिति में जिला के कन्या शक्ति संयोजिका लोकेश्वरी निर्मलकर, भुमिका साहु के नेतृत्व मे डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से जिला शक्ति संयोजिका वाहन जिला अध्यक्ष भाजयुमो आदित्य पिपरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश साहू, राजीव रिंकु शर्मा, दानवीर साहू, जिला महामंत्री खेमलाल देवागन, विकाश जैन, जिला उपाध्यक्ष संजय साहू, एकांत पवार, संदीप साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पार्थ साहू, मंत्री कुलदीप यादव, गुरुर महामंत्री मितेश साहू, गुंडरदेही महामंत्री मयंक अग्रवाल सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए ।