मालीधोरी निवासी दीपक कुमार ने थाना प्रभारी को सौपे लिखित शिकायत में बताया गया कि मेरे द्वारा सोसल मिडीया फेसबुक पर बाईक (केटीएम ) का विज्ञापन देखा गया था जिसे मैने खरीदने का सोचा व प्रसारीत करने वाले युजर से बात कर वाहन बुक किया जिसमें मुझे वाहन बुक करने की राशि के रूप में 56 हजार रुपये फोनपे पेमेंट एप मेरे द्वारा 99******05 मे पेमेंट किया गया है।
यह घटना 22 अक्टूबर कि है। उसके बाद से उनके द्वारा वक्त लिया जा रहा है कभी पैसे वापस करने कि बात कही जाती है तो कभी वाहन डिलीवर करने की बात कही जा रही है। कॉल करने पर यही कहा जा रहा है। प्रसारीत करने वाले युजर का नाम दिपक सिंह सांडिल्य जो की इंदौर का रहने वाला बताया गया था। जिसका फोन नं. 8****42 जिसमे दिपक सांडिल्य से बात हुई व एक फोन नं. 9******6 जिसमे पवन कुमार नाम बताया गया जो कि वाहन डिलिवर करता है। बुक किये गये वाहन का क्रमांक CG16CM5841 व वाहन मालिक जो कि दिपक सिंह सांडिल्य है। मेरे साथ हुए इस धोखा धड़ी के मामले की शिकायत दर्ज कर अवश्यक कार्यवाही कर भुगतान की गई राशि वापस दिलाने की मांग थाना प्रभारी से किया है।