धमतरी… कलेक्टर पी एस एल्मा ने आज नगरी विकासखंड में स्थित मल्हारी वियर का निरीक्षण किया। सोंढुर जलाशय के समीप ग्राम मल्हारी में टेडगी नाले में निर्मित मल्हारी वियर का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। साथ ही इसके पानी का पूरा लाभ ग्रामीणों को धान की फसल के लिए दिलाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्हें जल संसाधन विभाग के उप अभियंता ने बताया कि सोंढुर जलाशय से छोड़े गए अतिरिक्त पानी की निकासी उक्त वियर के माध्यम से की जाती है। पानी छोड़े जाने पर इसमें लगभग डेढ़ मीटर गहरे पानी का डिस्चार्ज यहां से होता है। साथ ही यह भी बताया गया कि इसके निकासी पानी का उपयोग ग्राम मल्हारी के ग्रामीण खरीफ सीजन की फसल के लिए करते हैं। कलेक्टर ने वियर में टूट-फूट का सुधार करने तथा शत प्रतिशत पानी का सदुपयोग करने के भी निर्देश उप अभियंता को दिए…