बालोद-जिले के अर्जुन्दा सोसायटी के समीप बीएसएनएल टावर व एक्सचेंज ऑफिस का ताला तोड़कर 61 बैटरी को 20 व 21 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।61बैटरी की कीमत 42 हजार रुपये बताई जा रही है। बीएसएनएल दुर्ग में उप मंडल अभियंता दुलेश्वर बागड़े की रिपोर्ट पर अर्जुन्दा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। दुलेश्वर बागडे ने पुलिस को बताया कि 21अक्टूबर को बीएसएनएल टावर में मेंटेनेंस हेतु ठेका मजदूरी में रखे कर्मचारी पुनीत राम यादव द्वारा अर्जुन्दा सोसाईटी से लगा बीएसएनएल टावर व एक्सचेंज ऑफिस का ताला टूटने और बैटरी चोरी होने की सूचना फोन से दिया गया।जिसके तत्काल दोपहर 01 बजे अर्जुन्दा आया व बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस जाकर देखा तो ऑफिस में रखे बैटरी जिसमें बीएसएनएल टावर का संचालन होता है। 01. WIFI हाटस्पाट बैटरी 12V (03 नग) 02. HBL 200 AH बैटरी (2410) 34 नग 03. EXIDE 600 AH बैटरी 24 नग सहित कुल 61 नग बैटरी जिसकी कीमत 42 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर 20 से 21अक्टूबर के दरमियानी रात बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस का ताला तोडकर ऑफिस अन्दर प्रवेश कर उपरोक्त सभी बैटरी को चोरी कर ले गया है।
- Home
- बालोद जिले के इस गांव के बीएसएनएल एक्सचेंज में चोरी….चोरों ने एक्सचेंज में लगे 61 बैटरी को किया पार.. थाने में मामला दर्ज