बालोद- 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के चार दिवसीय खेल आयोजन का समापन गुरुवार को स्थानीय सरदार पटेल मैदान के प्रांगण में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद,अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा, विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा छत्तीसग की उपस्थिति में हुआ।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष कलेक्टर जन्मजेय मोहबे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 5 जोन रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर के फुटबॉल, खो-खो और म्युथाई, थाई बॉक्सिंग के खिलाड़ियों एवं अधिकारियों ने फुटबाल, खो खो में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। चार दिनों तक होने वाले इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दुर्ग सहित सरगुजा और बस्तर संभाग के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। खो खो , रस्साकसी खेल में सरगुजा और बस्तर संभाग के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं पूरे प्रतियोगिता में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दुर्ग संभाग को प्रथम पुरुस्कार मिला जबकि बस्तर दूसरा और रायपुर तीसरे पायदान में। इस दौरान विजेताओं को संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद व बालोद विधायक संगीता सिन्हा अपने हाथों से विजेताओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया किया गया।
चार दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता परिणाम में
19 वर्ष बालक वर्ग फुटबॉल में सरगुजा जोन प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर बिलासपुर जोन तथा तृतीय स्थान पर बस्तर जोन रहा। 19 वर्ष बालिका वर्ग फुटबॉल में बस्तर जोन प्रथम, रायपुर जोन द्वितीय एवं रदुर्ग जोन तृतीय स्थान पर रहा। खो-खो बालक वर्ग 14 वर्ग में प्रथम बस्तर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन, तृतीय रायपुर जोन। खो-खो बालिका 14 वर्ष प्रथम दुर्ग जोन, द्वितीय रायपुर जोन तृतीय बिलासपुर जोन। खो खो बालक वर्ग 19 वर्ष प्रथम सरगुजा जोन, द्वितीय दुर्ग जोन, तृतीय रायपुर जोन। खो खो बालिका वर्ग 19 वर्ष प्रथम सरगुजा जोन, द्वितीय दुर्ग जोन और तृतीय बस्तर जोन रहा।म्युथाई बालक वर्ग 19 वर्ष प्रथम बस्तर जोन, द्वतीय रायपुर और तृतीय दुर्ग जोन रहा। म्युथाई बालिका 19 वर्ष प्रथम दुर्ग,द्वतीय बस्तर और तृतीय बिलासपुर रहा।थाई बॉक्सिंग 17 वर्ष बालक प्रथम दुर्ग,द्वतीय रायपुर और तृतीय बस्तर रहा।थाई बॉक्सिंग 17 वर्ष बालिका प्रथम बिलासपुर, द्वतीय दुर्ग और तृतीय रायपुर रहा। थाई बॉक्सिंग 19 वर्ष बालक प्रथम दुर्ग,द्वतीय रायपुर और तृतीय बस्तर रहा।थाई बॉक्सिंग बालिका प्रथम रायपुर, द्वतीय दुर्ग और बस्तर जोन रहा। पूरे प्रतियोगिता में दुर्ग जोन को ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता।