*शहीदों की शहादत को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दी गई श्रद्धांजलि*
*शहीद परिवारों को भी स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित*
धमतरी…..प्रतिवर्षानुसार 21 अक्टूबर *पुलिस स्मृति दिवस* के अवसर पर वीर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए रक्षित आरक्षी केंद्र धमतरी में शहीद परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा शहीदों के नामों का वाचन कर उनकी शहादत को कोटि-कोटि नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के इस कड़ी में धमतरी धमतरी विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू, सिहावा विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, महापौर विजय देवांगन, पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, श्रीमती निवेदिता पॉल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों, शहीद परिवार तथा उपस्थित अतिथि गण व गणमान्य नागरिकों द्वारा शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों की शहादत को नमन किया गया। रक्षित निरीक्षक के देव राजू द्वारा शहीद परेड का नेतृत्व किया गया।
अतिथि के रूप में धमतरी विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू, सिहावा विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, महापौर नगर पालिक निगम धमतरी विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री अभिषेक केसरी, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम पश्चात पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा शहीदों के परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, समस्याएं पूछी तथा समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए…