बालोद -बालोद जिले में लंबे समय से चले आ रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर बालोद जिला प्रशासन ने 5 सदस्यों का जांच समिति गठन कर दिया है। मामले को लेकर पूर्व में ही बालोद जिले के भाजपा नेता सौरभ लूनिया ने बालोद कलेक्टर सहित राजस्व मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष शिकायत करने की बात कही थी जिसके बाद कुछ दिनो पूर्व ही बालोद जिले के कलेक्टर के निर्देशन में बालोद जिला मुख्यालय में चल रहे अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर भी चला था । जिसके कुछ दिन बाद ही 24 दिसंबर को अपर कलेक्टर अजय किशोर लकडा के अध्यक्षता में जिला स्तरीय जांच समिति गठित किया गया है। इस जांच समिति में दरबारी राम ठाकुर, अपर कलेक्टर प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख बालोद, मोनिका ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद,सहायक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय बालोद, प्रियंका श्रीरंगे, जिला पंजीयक बालोद, सौरभ शर्मा नोडल अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण बालोद को जांच दल के सदस्य के रूप शामिल किया गया है। वही बालोद जिला प्रशासन द्वारा अवैध प्लाटिंग पर अंकुश लगाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) को अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की शिकायत एवं जांच किये जाने हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।
टीएल बैठक में देनी होगी कार्यवाही की जानकारी
बालोद जिले में लगातार अवैध प्लाटिंग के मामले सामने आने के बाद भाजपा नेता ने जहां जिले के अधिकारियो से लेकर प्रदेश के मंत्रियों तक शिकायत किए जाने की बात कही थी वही अब इसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है । जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश पत्र के अनुसार जांच समिति समय-समय पर अवैध प्लाटिंग से संबंधित शिकायत की जांच एवं निराकरण तथा जिला बालोद क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के रोकथाम हेतु विधि एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देश के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेगें। साथ ही समिति द्वारा की गई कार्यवाही प्रतिवेदन प्रतिमाह चौथे मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में प्रस्तुत करेंगे।
अब नही चलेगा माफियाओं का राज
प्रशासन के इस आदेश के बाद भाजपा नेता ने प्रदेश रुचि से चर्चा करते हुए बताया कि बालोद जिले में लंबे समय चल रहे अवैध प्लाटिंग से भूमाफियाओं ने अपनी तिजोरी भर ली लेकिन इनके द्वारा काटे गए जमीन के टुकड़ों को खरीदने वाले आम लोगो को आज भी कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही लूनिया ने कहा की अब छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के सुशासन की सरकार है अब पिछले सरकार की तरह माफियाओं का राज बिल्कुल भी नही चलेगा वही सौरभ लूनिया ने कहा कि जिले में जितने भी जगह गलत तरीके से प्लाटिंग किया गया है सभी जगहों पर अब बुलडोजर के अलावा माफियाओं पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी ताकि इन लोगो की वजह से आम लोगो को किसी तरह की परेशानी न हो।
लगातार पहुंच रहा माफियाओं का कॉल
सौरभ लूनिया ने प्रदेश रूचि से अपने इस चर्चा के दौरान बताया कि बालोद जिले में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रदेश रुचि के मुहिम और उनके शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा कार्यवाही लगातार जारी है जिसको देख जिले के कई माफिया अब अलग अलग हथकंडे अपना रहे है। लूनिया ने बताया कि हाल ही में गंजपारा में हुए बुलडोजर कार्यवाही के बाद उनके पास कुछ जमीन दलाल और इनसे जुड़े लोगो का लगातार कॉल आ रहा था लेकिन मामले को लेकर सौरभ लूनिया ने साफ तौर कहा की अवैध प्लाटिंग किसी भी हालत में बर्दास्त नही की जाएगी। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ आगे भी उनकी मुहिम लगातार जारी रहेगी।
बालोद जिले में नही थम रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार,मामले पर भाजपा नेता बोले मंत्री से करेंगे शिकायत
भाजपा नेता की शिकायत पर अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर..प्रदेशरुचि ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था खबर