बालोद – बालोद जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाको में अवैध प्लाटिंग थमने का नाम नहीं ले रहा है बालोद जिले में बिना टाउन & कंट्री के नियमो को ताक पर रख तथा बिना रेरा पंजीयन के कृषि भूमि तथा बिना परिवर्तित भूमि पर प्लाटिंग का कारोबार धडल्ले से किया जा रहा है वही मामले पर बालोद जिले के राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है ।
आपको बतादे बालोद जिला मुख्यालय के गंजपारा में जिस जमीन पर बालोद नगर पालिका द्वारा अवैध प्लाटिंग का बोर्ड चस्पा कर दिया था कुछ दिनो बाद राजस्व विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत उसी खसरे का नकल जारी कर दिया गया और जमीन की रजिस्ट्री के बाद जमीन प्रमाणीकरण के लिए तहसीलदार कार्यालय तक पहुंच गया । वही ऐसा ही मामला स्टेडियम के पीछे बड़े पैमाने पर जहां कृषि जमीनों की बिक्री कर अवैध कालोनी बसा दिया गया वही इसी जगह कुछ जमीन कारोबारियों द्वारा व्यवसायिक व्यपवर्तन वाली जमीनों को मकान बनाने के परिवर्तित जमीन बताकर बेचने का मामला सामने आया है।
मामले की जानकारी भाजपा नेता सौरभ लूनिया द्वारा देते हुए बताया कि उनके किसी परिचित को आवासीय के लिए परिवर्तित जमीन के नाम पर स्टेडियम के पीछे प्लाटिंग की सूचना दी गई थी वही जब मौके पर पहुंचकर देखा गया तो वह जमीन आवासीय के लिए परिवर्तित नही था जिससे साफ जाहिर हों रहा था कि जमीन कारोबारी द्वारा आम लोगो को गुमराह कर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है यही नही इस जगह पर अवैध प्लाटिंग में लिप्त भूमाफियाओं ने विशाल बरगद के पेड़ को भी काट दिया
वही सौरभ लूनिया ने बताया कि उनके पास और भी ऐसे मामले सामने आए है कि बालोद जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाको में लगातार अवैध प्लाटिंग का कारोबार धडल्ले से किया जा रहा है वही इन मामलो को लेकर जल्द ही उच्चाधिकारियों से बात की जायेगी तथा मामले को लेकर उनके द्वारा राजस्व मंत्री,मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर बालोद जिले में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की मांग करेंगे वही उन्होंने कहा कि बालोद जिले में इन अवैध प्लाटिंग में कुछ राजस्व अधिकारियों की भी शिकायत उन तक पहुंची है जिसे लेकर भी उनके द्वारा शिकायत की जायेगी ।
भाजपा नेता ने कहा की आम जनता अपनी गाढ़ी कमाई लगातार एक जमीन का टुकड़ा खरीदता है ताकि आसानी से उनका आशियाना बन सके लेकिन जिले में भूमाफियाओं द्वारा गैर कानूनी एवं अवैध तरीके से जमीनों की खरीदी बिक्री की जाती है । जिसके चलते कई लोग जमीन तो खरीद लेते है बाद में उन्हें कोई सुविधाएं नही मिलती बल्कि मकान बनाने के लिए होम लोन तथा अनापत्ति के लिए भी भटकना पड़ता है ऐसे अनैतिक कार्यों पर अब लगाम लगाना जरूरी हो चुका है।
आपको बतादे बालोद जिले के नयापारा,बायपास पांडेपारा,गंजपारा, कुंदरु पारा,अमापारा,पाररास, झलमला,सिवनी, पाकुरभाट, देवारभाट के अलावा जिले के डौंडी लोहारा, गुंडरदेही, अरजुंदा,गुरुर,सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर अवैध प्लाटिंग का काम लगातार किया जा रहा है। लेकिन इसे रोकने के लिए बालोद जिले के राजस्व विभाग अब तक विफल नजर आई तो वही इन जगहों पर हुए अवैध प्लाटिंग में राजस्व विभाग की भूमिका भी संदेह के दायरे में है।