प्रदेश रूचि

कक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगहशपथ से पहले बालोद के इस युवा पार्षद ने सक्रियता….वार्ड में पानी की समस्या आते ही पालिका की टीम के साथ जुटे व्यवस्था सुधारने में…छग में भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा, आम जनता को सरकारी योजनाओं का सुगमता से मिलेगा लाभ….सुशासन को सुदृढ़ करने के लिए सीईजीआईएस और टीआरआई के साथ हुआ एमओयू


भाजपा नेता की शिकायत पर अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर..प्रदेशरुचि ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था खबर

 

बालोद – बालोद जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाको में चल रहे अवैध प्लाटिंग मामले में प्रशासन का फिर एक बार बुलडोजर चला है । आपको बतादे मंगलवार को प्रदेशरुचि ने अवैध प्लाटिंग मामले में भाजपा नेता सौरभ लूनिया द्वारा किए गए शिकायत को लेकर प्रदेशरुचि प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था । वही बालोद जिले में चल रहे अवैध प्लाटिंग के मामले में भाजपा नेता सौरभ लूनिया द्वारा स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन सहित प्रदेश सरकार के मंत्रियों से शिकायत करने की बात कही थी । जिसके बाद शुक्रवार को बालोद के गंजपारा में महादेव भवन के पीछे और सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम के पीछे बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन के निर्देशन के बाद इन अवैध प्लाटिंग पर नगरपालिका का बुलडोजर चला है । मामले में भाजपा नेता सौरभ लूनिया ने बताया ये महज एक दो जगह कार्यवाही हुई है आने वाले दिनों में जिले के तमाम अवैध प्लाटिंग वाले जगहों पर ऐसी ही कार्यवाही की जाएगी वही जिले में चल रहे अवैध प्लाटिंग मामले में जिला प्रशासन द्वारा भी एक कमेटी बनाए जाने की बात भाजपा नेता द्वारा बताया गया जो की जिले भर के अवैध प्लाटिंग की सूची बनाकर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

पालिका के अवैध प्लाटिंग वाले जमीन पर राजस्व की हरी झंडी

आपको बतादे बालोद जिले में अवैध प्लाटिंग के ज्यादातर मामलों में जहां पालिका प्रशासन की सख्ती देखी जाती रही है ।वही स्थानीय राजस्व विभाग संदेह के घेरे में रहा है ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया था जब पिछले कुछ माह पूर्व जिला प्रशासन के निर्देशन पर पालिका प्रशासन द्वारा गंजपारा सहित कुछ जगहों पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग पर बोर्ड चस्पा कर उक्त जमीनों की खरीदी बिक्री पर रोक लगाई थी लेकिन कुछ माह बाद उसी जमीन की राजस्व विभाग द्वारा नकल जारी कर अवैध प्लाटिंग में लिप्त लोगो को बढ़ावा देने का मामला सामने आया था जिसको लेकर प्रभारी मंत्री से भी शिकायत की तैयारी पूरी हो चुकी थी लेकिन समयभाव के चलते मामले पर शिकायत नहीं हो पाई। वही तहसील कार्यालय ने भी उक्त जमीन के नामांतरण पर रोक लगा रखी है।

आपको बतादे बालोद जिला मुख्यालय सहित आसपास के हल्के में भूमाफियाओं द्वारा लगातार तेजी से अवैध प्लाटिंग के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे न केवल सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है बल्कि आम लोगो को इन माफियाओं द्वारा प्लाटिंग वाले जगहों की गलत जानकारी देकर बिक्री किए जाने से आम लोगो भी मकान निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बड़े बड़े पेड़ो की बलि पर होगी कार्यवाही

आपको बतादे कि बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम के पीछे बड़े भूखंड पर जहां अवैध प्लाटिंग किया जा रहा उस जगह कई साल पुराना विशाल बरगद के पेड़ सहित कई अन्य तरह पेड़ भी थे लेकिन अवैध प्लाटिंग में लिप्त लोगो ने इन जमीनों पर लगे करीब 3 दर्जन से अधिक हरे भरे पेड़ो को कटवा दिया इस मामले पर भी बालोद के प्रशासनिक अधिकारियो के पास भाजपा नेता द्वारा शिकायत किया गया है वही बताया जा रहा है की मामले पर आने वाले दिनों में प्रशासन द्वारा इन जगहों पर अवैध प्लाटिंग तथा हरे भरे पेड़ो की कटाई करने वाले लोगो पर भी कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात सामने आई है।

अवैध प्लाटिंग को लेकर पूर्व में प्रकाशित खबर जरूर पढ़े

बालोद जिले में नही थम रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार,मामले पर भाजपा नेता बोले मंत्री से करेंगे शिकायत

*बालोद जिले में नही थम रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार,मामले पर भाजपा नेता बोले मंत्री से करेंगे शिकायत*

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

बालोद जिले में नही थम रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार,मामले पर भाजपा नेता बोले मंत्री से करेंगे शिकायत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!