प्रदेश रूचि

नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगहशपथ से पहले बालोद के इस युवा पार्षद ने सक्रियता….वार्ड में पानी की समस्या आते ही पालिका की टीम के साथ जुटे व्यवस्था सुधारने में…छग में भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा, आम जनता को सरकारी योजनाओं का सुगमता से मिलेगा लाभ….सुशासन को सुदृढ़ करने के लिए सीईजीआईएस और टीआरआई के साथ हुआ एमओयूबालोद के इस गांव के पास 33 केवी बिजली तार टूटने से खेतो में रखे पराली जलकर हुआ राख..तो ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाए ये आरोप


दबंगो से परेशान परिवार ने कलेक्टर से की शिकायत, पीड़ा बताते रो पड़े बुजुर्ग दंपति

बालोद। बालोद जिले के डौंडी ब्लाक के ग्राम साल्हे के कृषि भूमि की लीज बढ़ाने और 1 लाख 50 हजार की उधार का ब्याज सहित 10 लाख रूपये देने को लेकर राजहरा के दो दबंगों द्वारा दबंगई करते हुए महिला सहित परिवार को उठाने और जान से मारने की धमकी देने से परेशान होकर महिला ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जान की रक्षा करने की गुहार लगाई है। योगेश्वरी मानिकपुरी ने बताया कि 3 साल पहले पति के निधन के बाद में अपने 11 वर्ष के पुत्र और 6 वर्षीय पुत्री को लेकर अपने 66 वर्षीय ससुर एवं 55 वर्षीय सास के साथ नगर पंचायत चिखलाकसा में किराये की मकान में रहती हूँ। बीते कुछ माह से मेरा पूरा परिवार सिल्या जगन्नाथन वार्ड नंबर 23 मदर टेरेसा के पास दल्ली राजहरा निवासी की धमकी एवं उनके पुत्र एस. राहुल राज से बहुत भयभीत है। 2018 में मेरे ससुर मनोहर दास मानिकपुरी को रुपयों की जरूरत पड़ने पर सिल्याजगन्नाथन से 1 लाख 50 हजार रूपए उधार लिए थे तब उन्होंने एक पेपर में कोई ब्याज नहीं लेने की बात कहते हुए लिखकर दिए थे और उसके एवज में मेरे पति स्व. जिंतेंद्र दास मानिकपुरी के नाम की कृषि भूमि ख.न. 26, रकबा 1.72 और मेरे ससुर मनोहर दास मानिकपुरी के नाम की भूमि ख.न. 54, रकबा 1.10 को अपने बेटे एस. राहुल राज के नाम पर 15 मार्च 2018 से 14 मार्च 2027 तक 9 वर्षों के लिए लीज करवाया और पहले वर्ष की लीज राशि 4 हजार 500 रूपए प्रत्येक एकड़ के हिसाब होने व एवं प्रत्येक एकड़ में पति वर्ष 500 रूपये वृद्धि करने की बात कहते हुए 100 रूपये की दो अलग-अलग स्टांप पेपर में नोटरी करवाए थे। 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक लीज का एक रुपय नहीं दिए और अब सिल्वाजगन्नाथन द्वारा मेरे ससुर मनोहर दास मानिकपुरी के नाम की भूमि ख.न. 54 रकबा 1.10 की लीज समात कर वापस करने और मेरे पति स्व. जिंतेंद्र दास मानिकपुरी के नाम की कृषि भूमि ख.न. 26 रकबा 1.72 को और 6 वर्ष के लिए लीज करने की दबाव बना सिल्वाजगन्नाथन बार-बार घर पहुँच उनसे उधार में लिए गए 1 लाख 50 हजार का ब्याज सहित 10 लाख रूपये की मांग कर अपने पुत्र एस. राहुल राज को भेजकर उठा देने और जान से मारने की धमकी दे रहे है जिससे हमारा पूरा परिवार डरे सहमी है। महिला ने बताया कि सिल्याजगन्नाथन द्वारा लगातार मेरे परिवार को उठवा लेने व जान से माने की धमकी देकर कृषिभूमि की लीज बढ़ाने और 1 लाख 50 हजार की उधार का ब्याज सहित 10 लाख रूपये की मांग कर दबाव बनाने से पूरा परिसर मानसिक रूप से परेशान हो गए है। इसी के चलते मेरे ससुर मनोहर दास मानिकपुरी बीते दिनों स्कूटी चलाते बेहुस होकर गिर गए जिससे उनको चोटे आई है रोज-रोज की धमकी से परेशान होकर मेरे ससुर ग्राम साल्हे के एक परिचित से 10 लाख उधारी लेकर सिल्वाजगन्नाथन को बैंक का चेक दिए थे। जिन्हें उनके द्वारा वापस कर नगद पैसों की मांग की गई जिसके बाद गांव के उसी परिचित व्यक्ति के परिवार के अकाउंट से ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से 2 लाख दिए है और अब 8 लाख रुपए के लिए परेशान किया जा रहा है।आपको बतादे अपनी व्यथा बताते बताते बुजुर्ग के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!