प्रदेश रूचि

नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगहशपथ से पहले बालोद के इस युवा पार्षद ने सक्रियता….वार्ड में पानी की समस्या आते ही पालिका की टीम के साथ जुटे व्यवस्था सुधारने में…छग में भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा, आम जनता को सरकारी योजनाओं का सुगमता से मिलेगा लाभ….सुशासन को सुदृढ़ करने के लिए सीईजीआईएस और टीआरआई के साथ हुआ एमओयूबालोद के इस गांव के पास 33 केवी बिजली तार टूटने से खेतो में रखे पराली जलकर हुआ राख..तो ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाए ये आरोप


अटल चौक पर सुशासन दिवस मनाने बड़ी संख्या में जुटे भाजपाई…इस दौरान नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष ने कहा…

 

बालोद/ डौंडीलोहारा. नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के नेतृत्व में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मजयंती को भाजपा मंडल डौंडीलोहारा द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जनपद पंचायत परिसर से अटल चौक तक रैली निकालकर पार्टी व देश की राजनीति में उनके योगदान को याद किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को हम सब सुशासन दिवस के तौर पर मनाते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर सुशासन की शपथ भी दिलवायी जाती है. अटल बिहारी वाजपेयी एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे. सत्ता पक्ष और विपक्ष ने उन्हें हमेशा पूरा सम्मान दिया. उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में अनेकों ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. सफल परमाणु परीक्षण भी उनके कार्यकाल की देन है. पूर्व प्रधानमंत्री सिर्फ जननेता ही नहीं बल्कि एक प्रखर वक्ता और ओजस्वी कवि भी थे। भाजपा मंडल डौंडीलोहारा उनके जन्मजयंती के अवसर पर उन्हें नमन करता हैं।

इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा,ज़िलामंत्री जयेश ठाकुर होरी लाल रावटे ,मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा, लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ,बलराम गुप्ता ,संजय दुबे जयलाल मालेकर, धर्मेंद्र निषाद ,सोमेन्द्र देशमुख, नरेन्द्र जैन, रवि जैन, इकबाल अरोरा,धीरज जैन, पलाश ,दुष्यंत गिरी,धीरेन्द्र टांक, दीपक थवानी,माया ठाकुर ,सुभद्रा टाण्डेकर, लता गुप्ता, दसोदा भुआर्य , नेहा उपाध्याय, पूर्णिमा चक्रधारी,डोमेन्द्र देशमुख, जीवराखन कौमार्य,दिलीप बाफना, पदम संचेती,मोहन निषाद, निखिल शर्मा आरती संचेती, रीना कोटेन,हीरा ठाकुर चंचल टेमरे, सरस्वती,राहुल सांखला ,भूषण साहू, ,नीलकमल साहू,सूर्यकांत कौशिक,प्रिंस शर्मा, डेविड साहू, हेमंत कुमार,निरंजन पटौदी, शिव मसीहा, टेक राम, दिलीप कोसमा,भुवन यादव, लीलेंद्र कुमार सिन्हा, तुकाराम साहू, मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!