प्रदेश रूचि

NEET परीक्षा में लापरवाही मामले पर अब भाजपा भी आई सामने..कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन…अविलंब कार्यवाही का किए मांग

बालोद जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू भाटापारा लोकसभा चुनाव प्रचार से वापस आते ही बालोद जिले में विगत दिनों हुए मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम मे हुए भारी अनियमित एवं लापरवाही से लगभग 400 छात्र-छात्राओं के वर्षों के परिश्रम पर कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही एवं अनियमित से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। जिसको लेकर जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव, कार्यालय मंत्री लोकेश श्रीवास्तव ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, भाजपा नेता सतानंद साहू के साथ जिला शिक्षा अधिकारी से संज्ञान लेते हुए इस लापरवाही पर भाजपा नेताओं ने नाराजगी जाहिर की एवं बालोद कलेक्टर से मिलकर इस बड़ी लापरवाही मे संलिप्त गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर अविलंब उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि भविष्य में बालोद जिले का नाम खराब करने वाले ऐसे किसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए उचित कार्यवाही अवश्य करें।

बालोद में पहली बार आयोजित होगी नीट की परीक्षा, 405 परीक्षार्थी होंगे शामिल…इससे पहले जिले के होनहारों को परीक्षा देने दुर्ग,भिलाई,रायपुर जैसे बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता था

 

NEET परीक्षा मामले यूथ कांग्रेस बोली परीक्षा के नाम पर हुआ बड़ा घोटाला.. छग शिक्षा मंडल से 3 साल के लिए बैन शिक्षक को NTA का सिटी कॉर्डिनेटर कैसे बनया गया…पढ़े पूरी खबर

 

प्रदेशरूचि लगातार – NEET परीक्षा में गड़बड़ी मामले में संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने NTA के महानिदेशक को लिखा पत्र…..परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों को बोनस अंक या पुनः परीक्षा कराए जाने का किया मांग

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!