
बालोद जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू भाटापारा लोकसभा चुनाव प्रचार से वापस आते ही बालोद जिले में विगत दिनों हुए मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम मे हुए भारी अनियमित एवं लापरवाही से लगभग 400 छात्र-छात्राओं के वर्षों के परिश्रम पर कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही एवं अनियमित से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। जिसको लेकर जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव, कार्यालय मंत्री लोकेश श्रीवास्तव ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, भाजपा नेता सतानंद साहू के साथ जिला शिक्षा अधिकारी से संज्ञान लेते हुए इस लापरवाही पर भाजपा नेताओं ने नाराजगी जाहिर की एवं बालोद कलेक्टर से मिलकर इस बड़ी लापरवाही मे संलिप्त गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर अविलंब उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि भविष्य में बालोद जिले का नाम खराब करने वाले ऐसे किसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए उचित कार्यवाही अवश्य करें।