धमतरी (पूनम शुक्ला) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से लगे कुरूद में स्थित एचडीएफसी बैंक में 23 किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है….. जहां पर कुरूद के एचडीएफसी बैंक मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ कुरूद थाने में धोखाधड़ी के नाम से FIR दर्ज किया गया है…. कुरूद एसडीओपी अभिषेक सिंह ने बताया कि 23 किसानों के खाते से 1 करोड़ 80 लाख रुपए गबन करने का मामला एचडीएफसी बैंक के मैनेजर श्रीकांत टेनेटी और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के उपर लगाया गया हैं
शिकायतकर्ताओं ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है…उनका कहना है कि बैंक के मैनेजर और उनके कर्मचारी किसानो से उनके ऋण पुस्तिका, क्रेडिट कार्ड और भी विभिन्न तरह के लोन का झांसा देने के नाम पर किसानों के खाते से ऑनलाइन रुपए निकालने के शिकायत खाता धारकों ने बैंक से की थी…. इसके बाद बैंक प्रबंधन ने कुरूद थाना में आवेदन दिया….. वही 23 किसानों के खाते से एक करोड़ 80 लाख रुपए गबन करने के मामले में कुरूद पुलिस ने थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच में छूट गई है….. और मामले की जांच कर रही है… कुरूद थाने में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर और उनके कर्मचारी के खिलाफ धारा 406.409,420,267,467,468,व 120 बी भादवि के तहत अपराध पंजीबधद कर मामले की जांच कर रही है…. वही बैंक मैनेजर और उनके कर्मचारी जो इस कार्य में सनलिप्त थे…वह फरार चल रहे हैं जिसकी पता तलाशी पुलिस कर रही है।