प्रदेश रूचि


*अजय साहू बने बालोद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष….वही 5 पदाधिकारी हुए निर्विरोध निर्वाचित…पढ़े पूरी खबर*

बालोद। बालोद में जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ. इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों के लिए मतदान प्रकिया के माध्यम से निर्वाचन कराया गया।जिसमे जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अजय साहू अध्यक्ष निर्वाचित हुए।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टीएल सोनवानी को 16 मतों से पराजित किया है। अजय साहू को कुल 89 मत, टीएल सोनवानी को 73 और छगन लाल को 20 मत प्राप्त किए। उपाध्यक्ष की पद में विजय यदु निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए विजय यदु को 133 मत,जोगेंद्र भारद्वाज को 47 मत मिले। सचिव पद के लिए भगवती साहू निर्वाचित हुए।सचिव पद के लिए भगवती साहू को 129 मत वी नीतू सोनवानी को 48 मत मिले।जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल 195 मतदाता थे जिसमे 182 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। वही महिला उपाध्यक्ष शारदा पटेल,कोषाध्यक्ष गोपी साहू,सह सचिव तोमन लाल साहू,ग्रंथपाल छन्नू लाल साहू,संस्कृतिक सचिव उमेश जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए।


कार्यकारिणी सदस्यों के लिए पुनितराम देशमुख,रोहित साहू,नर्मदा निशाद, दीपक सामठकर,भेष कुमार साहू गंगाधर साहू निर्वाचित हुए।चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।इस दौरान अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!