
बालोद ।अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत कर गायत्री मंदिर प्रांगण बालोद से संपूर्ण वार्ड के लिए शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान संपूर्ण वार्ड में भगवान राम के सोहर गीत एवं जय राम, जय राम के नारों के साथ भ्रमण कराया गया। श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश निकाली गई। नगर के 20 वार्डों में कलश वितरण किया गया। सोमवार को गायत्री मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए अक्षत कलश वितरण समारोह पूर्वक किया गया। 20 वार्डों में समिति के पदाधिकारी अक्षत कलश लेकर पहुंचे। पदाधिकारियों ने बताया कि हर ग्राम, हर मोहल्ला अयोध्या धाम जैसे हो इस उद्देश्य से अक्षत के द्वारा हर घर में निमंत्रण दिया जाएगा। अक्षत कलश वितरण से राम भक्तों में भारी उत्साह है। जगह-जगह अक्षत का पुष्प वर्षा और आरती करके स्वागत किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में हेमंत गजेंद्र, महेश सपहा, संजय शर्मा, छोटे लाल चंद्राकार, मधुकांत यदु, दीपक यादव, राज कुमार,दिनेश साहू, उमेश सेन, हरीश दहिया, विमल राखेचा, जितेंद्र पटेल , प्रशांत पवार मुरलीधर साहू,छगन यादव यादव,अजय यादव , यागवेंद्र वर्मा,गणेशाराम साव ,देवेंद्र साहू, लिखन साहीरो, विक्रम लालवानी,पवन गौतम मनोज चंद्राकर,
कदंबिनी यादव ,प्रीती देशमुख पद्मिनी साहू, प्राची लालवानी, तुलसी डोंगरे ,राजेश्वरी तिवारी, डो चित्र पाठक ,पूजा जैन, उत्तर शर्मा शिखा देशमुख ,भारती बन्दे , गायत्री साहू ,सुमन साहू ,और सभी नगर वार्ड के राम भक्त उपस्थित रहे।