रायपुर – पिछले 3 माह से कमल विहार के नाम पर चल रहे सियासी विवाद पर भूपेश सरकार अंतिम मुहर लग चुका है कमल विहार का नाम बदलकर कौशल्या विहार कर दिया गया है। 16 सौ एकड़ में निर्माणाधीन इस परियोजना को लेकर काफी विवाद चल रहा था। सीएम भूपेश बघेल ने 24 अप्रेल को भेंट मुलाकात के दौरान यह घोषणा की थी। जिसको लेकर 19 जुलाई को सूचना जारी कर दिया गया
क्या लिखा है सूचना में…👇👇👇
नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 18/07/2023 कमांक एफ 3-66/2010/32 – छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम, 1973 (क्रमांक 23 सन 1973 ) की धारा 50 की उपधारा (4) के अंतर्गत रायपुर विकास प्राधिकरण की अधिसूचना कमांक 4232/रा.शा./वि.प्रा. / 2010 दिनांक 5 जुलाई 2010 द्वारा नगर विकास योजना क्रमांक -4 ( कमल विहार ) क्षेत्र के लिए नगर विकास स्कीम नगर विकास
अनुमोदित की गई है
2/ राज्य शासन एतद् द्वारा सूचित करती है कि उक्त नगर विकास योजना क्रमांक – 4 (कमल विहार) को नगर विकास योजना क्रमांक-4 ( कौशल्या माता विहार) के नाम से जाना जाए।
आपको बतादे 24 अप्रेल को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कमल विहार को माता कौशल्या विहार किये जाने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी थी लेकिन अब इसे लेकर छत्तीसगढ़ द्वारा अनुमोदित किये जाने के बाद फिर से सियासी पारा गरमाने की संभावना बढ़ गई है लेकिन इस मामले पर कांग्रेस भाजपा के सामने फ्रंटफुट पर नजर आ रही है तथा माता कौशल्या के नाम पर सियासी बयानबाजी को लेकर कांग्रेस भाजपा पर सवाल खड़े कर रही है।
नाम बदलने से नीयत नहीं बदलती! pic.twitter.com/hWZYTd9ZPN
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 19, 2023