बालोद,कलेक्टर शर्मा ने अपने दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत आज निःशक्त पुनर्वास केन्द्र झलमला का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने पुनर्वास केन्द्र में निर्माण किए जा रहे आर्थोटिक एवं प्रोस्थेटिक कृत्रिम अंगों का अवलोकन किया।
उन्होंने दिव्यांगजनों से नैदानिक मनोविज्ञान, फिजियोथैरेपी, स्पेशल एजुकेशन आदि मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने पुनर्वास केंद्र में खराब हो चुके फिजीयोथैरेपी उपकरण को ठीक कराकर उपयोग में लाने को कहा। उन्होंने संचालित पुनर्वास केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या, केंद्र के खुलने का समय एवं प्रतिदिन आने वाले हितग्राहियों आदि के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही केंद्र की साफ-सफाई, बिजली तथा पानी की समुचित उपलब्धता के संबंध में संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, समाज कल्याण के उपसंचालक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।