*दुर्ग ब्रेकिंग-दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता लगी हाथ..70 साल के बुजुर्ग से सेक्सटर्जन मामले में 11 लाख की ठगी करने वाले प्रेमी युगल गिरफ्तार
पूरे देश में डेटिंग का वादा करके ठगी लेने वाले प्रेमी युगल अपनी ही शादी के दो घंटे पहले लग गई दुर्ग पुलिस के हाथ।…दो सप्ताह पूर्व पदमनाभपुर थाना में दर्ज हुई थी 70 साल के बुजुर्ग से सेक्सटर्जन मामले में 11 लाख की ठगी में एफआईआर पर कार्यवाही में बडी सफलता…सबको प्यार दिलाने का वादा करने वाले स्वयं नहीं कर पाये अपनी ही शादी।….कोलकाता में पकड़ाये, कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर दुर्ग के लिये रवाना।प्रेमी युगल का मिनी कॉल सेंटर और बड़े रैकेट का भी भंडाफोड़।