बालोद/कांकेर, नगर विकास की मांग को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आंदोलन के चौथे दिन संपूर्ण राजहरा का व्यापार बंद रहा।इस दौरान मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप जैसे आवश्यक सेवा भी बंद।अप्रत्याशित बंद के राजहरा का एक भी दुकान नहीं खुला राजहरा व्यापारी संघ के मांग पर अंतागढ, भानुप्रतापपुर व कुसुमकसा व्यापारी संघ ने समर्थन कर अपने अपने नगर का व्यापार बंद रखा। बंद के दौरान गुप्ता चौक में धरना में बैठे व्यापारी व आम जनता को संबोधित करते हुए व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहाँ की करोड़ो की रॉयल्टी देने वाले लौह नगरी दल्लीराजहरा में शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलने राजहरा नगर विकास के क्षेत्र में लगातार पिछड़ रहा है व अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। राजहरा के साथ हमेशा राजनैतिक पार्टी ने पक्षपात किया है। विकास में पिछड़ी लौहनगरी को उसका अस्तित्व बचाने व हक दिलाने के लिए आज नगर का एक एक व्यक्ति संघर्ष के मैदान में है। शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि हमारी मांग पर निष्क्रियता का परिचय दे रहे है अभी तक सांसद, विधायक व आला अधिकारी सार्थक व ठोस पहल के साथ मंच में नहीं पहुँचे है। शांतप्रिय नगरवासी व व्यापारी को शासन प्रशासन उग्र आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है। पूरे आंदोलन के दौरान सांसद नगर के विकास के प्रति पूरी तरह से निष्क्रिय दिखाई दे रहे है राजहरा ने हमेशा लोकसभा चुनाव में लीड दिलाकर उन्हें विजयी बनाया है आज वे जनता के साथ खड़े भी नहीं हो पा रहे है।जनता ही उन्हें जवाब देगी।नगर के व्यापारी अपनी मांग पूरा ना होने तक अनिश्चितकाल तक नगर का व्यापार बंद रखेगे व शासन प्रशासन के असंवेदनशील रवैये व जनता की मांग पर सकरात्मक पहन ना करने पर हम सब को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया है।
चक्काजाम व ट्रेन रोकने का ज्ञापन सौपा – राजहरा व्यापारी संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को दे रविवार को राजहरा नगर का समस्त व्यापार बंद रहेगा सुबह 9 बजे चक्काजाम व बीएसपी के आयरन ओर भिलाई इस्पात संयंत्र के मालगाड़ी ट्रेन रोकने की कार्यवाही की जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही प्रशासन की है।
नगर विकास से जुड़ी हुई मांगे – राजहरा व्यापारी संघ द्वारा रेलवे विभाग,राज्य सरकार, शासन प्रशासन व बीएसपी से विभिन्न मांग किया है।
बालोद दल्लीराजहरा सँयुक्त जिला की मांग – जिला का नाम , दल्ली राजहरा बालोद जिला करके इसके कुछ विभागों को राजहरा में लाया जाये
औद्योगिक नगर –
राजहरा में औद्योगिक नगर के लिए कई बार सर्वे हो चुका है , उसे आरम्भ किया जाये।
भूमि रजिस्ट्री का सरलीकरण – दल्ली राजहरा नगर एवं चिखलाकसा की भूमि रजिस्ट्री का सरलीकरण किया जाये ।
केन्द्रीय विद्यालय -केन्द्रीय विद्यालय अतिशीघ्र आरम्भ किया जाये।
बायपास निर्माण-राजहरा नगर से बायपास सड़क का निर्माण शीघ्र किया जाये ।
जल आवर्धन योजना-जल आवर्धन योजना को शीघ्र पूर्ण कराते हुए लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाये।
स्वास्थ्य सुविधा– 100 बिस्तरा अस्पताल का निर्माण शीघ्र किया जाये।
निःशुल्क पट्टा प्रदान – सम्पूर्ण दल्ली राजहरा नगर के 270 + 130 एकड़ भूमि पर बसे लोगों को निःशुल्क रजिस्ट्री कराकर स्थायी पट्टा प्रदान किया जाये।
पूर्ण तहसील का दर्जा– दल्ली राजहरा को पूर्ण तहसील की स्थापना की जाये ।
रेलवे भूमि में बसे लोगो को पट्टा– रेल्वे भूमि पर विगत 70 साल से बसे हुए सभी निवासरत लोगों को पट्टा प्रदान किया जाये।
वाशिंग यार्ड का निर्माण– दल्ली राजहरा में वाशिंग यार्ड का निर्माण कराया जाये
डेमू पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन संचालन– दल्ली राजहरा से 3 दिन चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन को प्रतिदिन न्यायधानी बिलासपुर तक चलाया जा।
ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ायी – अंतागढ़ से रायपुर तक प्रतिदिन चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ायी जाये
रेल लाइन निर्माण- जगदलपुर से रावघाट रेल लाइन निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाये
रेल लाइन का विस्तार -दल्लीराजहरा से चंद्रपुर ( महाराष्ट्र ) तक रेल लाईन निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाये
ट्रेन को दल्लीराजहरा प्रारंभ -दुर्ग से चलने वाली ट्रेनों को दल्ली राजहरा से चलाया जाये
आरक्षण काऊंटर का समय बड़ाने -रिजर्वेश काऊंटर को बढ़ाते हुए आरक्षण काऊंटर का समय बढ़ाया जाये
पर्यटक स्थल – डेम साइड व बॉडी डैम को पर्यटक स्थल विकसित किया जाए थोक बाजार का निर्माण-थोक बाजार के लिए जमीन व भवन उपलब्ध कराया जाए।