प्रदेश रूचि


बड़ी खबर- चार्टर्ड्ड प्लेन क्रैश..पायलट प्रशिक्षक सहित प्रशिक्षु की मौत

बालाघाट, लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा प्रशिक्षु एयरक्राप्ट क्रेश हो गया. इस हादसे में पायलट प्रशिक्षक सहित प्रशिक्षु युवती की मौत हो गई. यह घटना दोपहर लगभग 3.20 बजे की बताई जा रही है. यह चार्टर्ड्ड प्लेन लगभग 15 मिनट पहले बिरसी एयरक्राप्ट से उड़ा था. क्रैश होने के बाद एयरक्राफ्ट धू-धू कर जल गया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि एयरक्राफ्ट में कैसे आग लगी.


यह संभावना जताई जा रही है कि एयरक्राफ्ट में खराबी के कारण वह क्रैश हो गया. बताया जाता है कि प्रशिक्षु एयरक्राप्ट में पायलट प्रशिक्षक मोहित और प्रशिक्षु युवती वरसकुा थी. जिले के एसपी समीर सौरभ ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बिरसी एयरस्ट्रीप से प्रशिक्षु को लेकर प्रशिक्षक एयरक्राप्ट उड़ी थी, जो दुर्घटना हो गई.।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 मार्च को किरनापुर से सटे लांजी तहसील में लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में शामिल होने बालाघाट आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!