बालोद जिले के बालोद दल्लीराजहरा मुख्यमार्ग एन एच930 में बालोद और कुसुमकसा के बीच सड़क पर ट्रक सड़क पर फंस जाने के कारण आवाजाही घन्टो तक बाधित रही बस में सफर करने वाले लोगो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा..गुजरा के आगे सड़क में दलदल होने के कारण एक ट्रक बुरी तरह सड़क पर फंस चुका था वही दुसरीं तरफ भी अन्य वाहनों के आवाजाही के लिए किसी तरह की व्यवस्था नही होने के चलते करीब 3 से 4 किलोमीटर तक यात्री बस और ट्रकों की जाम लगी रही यही नही बालोद कुसुमकसा के अलावा मानपुर चौक के आगे भी इसी तरह सड़क पर एक और ट्रक फसने से मानपुर मार्ग में भी आवाजाही घंटो तक बाधित रही
देखे वीडियो
आपको बतादे बालोद से मानपुर होते हुए गढ़चिरौली तक एनएच 930 में सड़क निर्माण कार्य जारी है लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा बारिस के पूर्व कई जगहों पर सड़क को आधे अधूरे बनाकर छोड़ा गया है वही सड़को की खुदाई के बाद बारिस के मद्देनजर हार्ड मटेरियल की जगह सामान्य मुरुम हल्की मिक्स मटेरियल डालकर छोड़ दिया गया जबकि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों की तादात में आयरन ओर सहित अन्य भारी मालवाहक व यात्री बसों का आवाजाही लगा रहता है लेकिन निर्माण एजेंसी के अलावा एनएचएआई विभाग के अधिकारियों आम लोगो के इस समस्या को नजरअंदाज कर निर्माणकार्य में लगातार लापरवाही बरतने के चलते इस मार्ग से गुजरने वाले लोगो को आये दिन इस तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बावजूद इसके निर्माण कंपनी के साथ साथ जिम्मेदार विभाग भी मामले की गंभीरता को नजरअंदाज कर निर्माणकार्य में लगातार लापरवाही बरत रही है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है बहरहाल देखना होगा आगे बारिस की संभावनाओं के बाद जिम्मेदार विभाग मामले पर निर्माण एजेंसी को किस तरह की दिशा निर्देश जारी करती है ।
One thought on “एन एच सड़क निर्माण में लापरवाही के चलते बालोद दल्लीराजहरा मार्ग पर करीब 3 किलोमीटर तक वाहनो की लगी रही कतार..घंटो तक रहा जाम..देखे वीडियो”