बालोद- बालोद जिले के कला केंद्र में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस एवं निशुल्क योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयुष विभाग के तत्वाधान एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर प्रकाश टिकरिया के मार्गदर्शन में योग चिकित्सक डॉक्टर पुष्पांजलि आयुष योगा वैलनेस सेंटर द्वारा पांचवा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर जनमानस को स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने एवं समस्या के निदान को लेकर योगाभ्यास प्रशिक्षण किया गया तथा प्राकृतिक उपचार का अभ्यास कराया गया जिसमें जलनेती खरनेति, आईवास योगाभ्यास सूर्य चिकित्सा तथा लपेट से होने वाले फायदे की जानकारी दी गई।
प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के दौरान योग चिकित्सक के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर में वात रोग मधुमेह उच्च रक्तचाप साइटिका स्त्री रोग मोटापा मुहासे जोड़ों से संबंधित रोगों के निदान एवं उपचार हेतु निशुल्क जांच व परामर्श दिया गया तथा उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्राकृतिक चिकित्सा एवं ड्रग थेरेपी है इससे दिनचर्या से लेकर रात्रि चरिया शामिल होता है
तथा इस पद्धति में अनेक प्रकार के उपचार किए जाते हैं जिसमें जल चिकित्सा आहार चिकित्सा उपवास रंग चिकित्सा एक्यूप्रेशर मिट्टी चिकित्सा शामिल है तथा विभिन्न बीमारियों को ठीक करने में कारगर होते हैं इसके निरंतर अभ्यास से यह बीमारियों को पनपने नहीं देता अतः यह पद्धति प्राथमिक उपचार की तरह शरीर के लिए काम करती है उक्त शिविर में डॉ अनिल द्वेदी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेंद्र स्वर्णकार आयुर्वेद चिकित्सक देवांगन होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी शामिल रहे उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन विनय सोनी ने किया।