प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*एनएच 930 सड़क निर्माण में अनियमितता, साइड सोल्डर में मुरम के जगह मिट्टी से हो रही फिलिंग, ट्रकों की लोड औऱ बारिस से धंस सकती है सड़क का किनारा,अनियमितता पर क्या कहते है जिम्मेदार*

बालोद- कुसुमकसा से दानीटोला होते हुए खड़गाव तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है। रोड के बेस और रोडनिर्माण के साथ ही रोड की साइड भी भरी जा रही है, लेकिन टुकड़ों में पूरे हो रहे रोड निर्माण के दौरान साइड मुरम की जगह मिट्टी से भरी जा रही है। इससे बारिश के दिनों में मिट्टी में दलदल के हालात बन जाएंगे। वहीं रोड निर्माण कंपनी का तर्क है कि कुछ गलत नहीं हो रहा है।शोल्डर भरने मिट्टी का उपयोग किया है।मार्गो से बसाहट के ग्राम के रहने वाले सभी रहवासियों ने बताया की ये सड़क बनने पर भी ज्यादा दिन टिक नही पायेगा। सड़क के किनारे पूरी मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है । सड़क के किनारे मिट्टी डालने से बारिश में चलना दूभर हो जाएगा। अब सड़क के किनारे मुरुम की जगह मिट्टी का इस्तेमाल ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है।


सड़क के किनारे फिलिंग में मुरुम की जगह मिट्टी डाल कर जेसीबी मशीन से किया जा रहा समतल

कुसुमकसा से खड़गाव तरफ निकले नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य इन दिनों जोरो से चल रहा हैं। पिछले करीब चार माह से रोड का निर्माण शुरू हुआ है।नेशनल सड़क का निर्माण इफ्राकोंन मेसर्स कन्हैया लाल अग्रवाल कबीरधाम द्वारा किया जा रहा हैं। निर्माण कार्य के दौरान बेस के बाद रोड का निर्माण हो रह है।लोगों का कहना हैकि रोड निर्माण के बाद रोड की साइड मिट्टी से भरा जाना लोगों की समझ से परे है।लोगों का कहना है की मानपुर चौक से दानिटोला और खड़गाव तक सड़क निर्माण किया जा रहा हैं।लेकिन रोड की साइड मुरम से भरे जाने की जगह मिट्टी से भरी जा रही है। बारिश के समय रोड के साइड मिट्टी भरे जाने से यह दलदल का रूप ले लेगी। यह सड़क हादसे का कारण भी बन सकती है, लेकिन कंपनी के लोग इस बात को मानने तैयार हैं, लोगों की इसके संबंध में एक नहीं सुनी जा रही है।इफ्राकोंन मेसर्स कन्हैया लाल अग्रवाल कबीरधाम द्वारा नेशनल हाइवे में मानपुर चौक से दानिटोला और खड़गाव तक सड़क के किनारे फिलिंग में मुरुम की जगह मिट्टी को डाल कर जेसीबी मशान से प्लेन किया जा रहा है। कंपनी को चाहिए कि फिलिंग में मुरुम का फिलिंग डाले जिससे दो पहिया वाहन चालकों को किसी प्रकार का खतरा न हो, लेकिन मिट्टी डाल कर दो पहिया वाहन चालकों को खतरे में डाला जा रहा है।

 


क्या कहते है जिम्मेदार

मार्ग में कही भी मिट्टी का उपयोग नही किया जा रह है। मिट्टी डालने का प्रवाधान नहीं है:- टीकम ठाकुर एसडीओ नेशनल हाइवे

One thought on “*एनएच 930 सड़क निर्माण में अनियमितता, साइड सोल्डर में मुरम के जगह मिट्टी से हो रही फिलिंग, ट्रकों की लोड औऱ बारिस से धंस सकती है सड़क का किनारा,अनियमितता पर क्या कहते है जिम्मेदार*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!