नहर में नहाते वक्त दो नाबालिग युवतियों को अपने जान जोखिम में डालकर बचाया जवान ने..तो जवान की वीरता को देख अधिकारी ने भी किया सम्मान
बालोंद- सेनानी 14 वी सशत्र के आरक्षक किशन बंजारे ने बहादुरी और बुद्धिमता का परिचय देते हुए कर्तव्य ईमानदारी और मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है जो हर नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मंगलवार को वाहिनी मुख्यालय धनोरा के समीप ही सिचाई नहर में दो नाबालिक युवती पानी मे डूबने लगी थी।…