बालोद घोटिया चौक में कुछ पूर्व खुले निजी अस्पताल NWHO में नौकरी लगाने के नाम पर एक एक अभ्यर्थी से लिये 50-50 हजार रुपये…बालोद थाने में दर्ज हुआ मामला..जिले के 50 से अधिक लोगो से धोखाधड़ी की आशंका
बालोद-बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला में धोठिया चौक स्थित मडर्न हस्पिटल आफ छत्तीसगढ़ (नेशनल वेल्थ हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) (NWHO) के डायरेक्टर डॉ मनहर एवं असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल भास्कर द्वारा जिले के 8 शिक्षित बेरोजगारों से धोखाधड़ी कर 4 लाख 23 हजार लेकर उक्त हस्पिटल में विभिन्न पदों पर नौकरी में रखने व काम किए गए…