प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


बालोद घोटिया चौक में कुछ पूर्व खुले निजी अस्पताल NWHO में नौकरी लगाने के नाम पर एक एक अभ्यर्थी से लिये 50-50 हजार रुपये…बालोद थाने में दर्ज हुआ मामला..जिले के 50 से अधिक लोगो से धोखाधड़ी की आशंका

बालोद-बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला में धोठिया चौक स्थित मडर्न हस्पिटल आफ छत्तीसगढ़ (नेशनल वेल्थ हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) (NWHO) के डायरेक्टर डॉ मनहर एवं असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल भास्कर द्वारा जिले के 8 शिक्षित बेरोजगारों से धोखाधड़ी कर 4 लाख 23 हजार लेकर उक्त हस्पिटल में विभिन्न पदों पर नौकरी में रखने व काम किए गए अवधि का वेतन नहीं देकर उक्त हस्पिटल को बंद कर दिया है।जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के देवकोट निवासी भुनेश्वर राम ने हॉस्पिटल के डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ डीएसपी दिनेश सिन्हा से लिखित में शिकायत किया है। प्रार्थी की शिकायत पर डीएसपी दिनेश सिन्हा द्वारा किया गया है। जिसमें आरोपी डॉ मनहर एवं असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल भास्कर के द्वारा धारा 420,34 भादवि का अपराध पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

 

             इस मकान में खुला था NWHO कार्यालय

 

हॉस्पिटल में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए वेबसाइट के माध्यम से जारी किया विज्ञापन

 

प्रार्थी भुनेश्वर राम ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2019 में हस्पिटल आफ छत्तीसगढ़ (नेशनल वेल्थ हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) (NWHO) नाम से घोटिया चौक झलमला में हस्पिटल खोला गया था, जिसमें विभिन्न पद में नौकरी हेतु विज्ञापन www.nwho.in वेबसाइट के माध्यम से दिया गया था, उक्त वेबसाइट से फार्म निकालकर मडर्न हस्पिटल आफ छत्तीसगढ़ घोटिया चौक झलमला बालोद में ऑफलाइन सबमिट करना था। जिसे देख उक्त वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर मैनेजर पद में फर्म भरकर फरवरी 2020 में मडर्न हस्पिटल आफ छत्तीसगढ़ घोटिया चौक झलमला बालोद गया जहां के डायरेक्टर डॉ नरेश मनहर से मिला, जिन्होंने मेरा इंटरव्यू लिया और मुझसे कहा कि आपकी नियुक्ति मैनेजर पद में कर देता हूं आपसे पैसा नहीं लूंगा किंतु अन्य पद में नियुक्ति हेतु उम्मीदवार लाओ जिससे पैसा लगेगा। जिससे मैं राजी हो गया। फिर उन्होंने 25 फरवरी 2020 को मुझे व्हाट्सएप के माध्यम से मैनेजर के पद में नियुक्ति होने का जइनिंग लेटर भेजा। जिसके आधार पर 26 फरवरी 2020 को मडर्न हस्पिटल आफ छत्तीसगढ़ घोटिया चौक झलमला में मैनेजर पद पर पदभार लिया। मडर्न हस्पिटल आफ छत्तीसगढ़ में ग्राम जोगीभाट मेरे दोस्त आशुतोष पिता चमारू राम द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर पद, कुबेर सिंह पिता भानीसिंह द्वारा स्टोरकीपर पद और मेरे पहचान की प्रीति साहू पति टुकेश्वर द्वारा रिसेप्शनिस्ट पद हेतु, ग्राम ठेकवाडीह निवासी गुलाबचंद पिता तेजराम द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक पद हेतु, ग्राम परसुली थाना गुरु निवासी गामल लाल पिता पूनुराम द्वारा असिस्टेंट ड्यूटी डक्टर पद हेतु, धनगांव जिला राजनांदगांव निवासी ललित कुमार पिता हीरूराम पुराम द्वारा क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक पद हेतु, भिलाई निवासी अंबालिका पति तेजस कौशिक द्वारा लैब टेक्नीशियन पद हेतु, ग्राम बालोदगहन निवासी रेश्मिकारानी पिता कामता प्रसाद द्वारा क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक पद हेतु फार्म भरा गया था।

 

डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर नोकरी देने के नाम पर बेरोजगारों से लिए पैसा

भुनेश्वर ने पुलिस को बताया कि मडर्न हस्पिटल आफ छत्तीसगढ़ घोटिया चौक झलमला, बालोद के डायरेक्टर डॉ नरेश कुमार मनहर एवं असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल भास्कर द्वारा उक्त सभी व्यक्तियों से संबंधित पद के लिए रकम की मांग करने पर 30 अप्रैल.2020 को आशुतोष एवं कुबेर ने मुझे कहा कि नौकरी लगाने के लिए डक्टर नरेश कुमार मनहर को 50-50 हजार रुपया देना है, अपने अकाउंट में जमा करके नरेश कुमार मनहर के खाते में स्थानांतरित कर दो कहा, और उक्त व्यक्ति द्वारा 01 लाख रुपये मेरे स्टेट बैंक शाखा के खाता नंबर 33364349044 में जा करने पर मेरे द्वारा उक्त रकम को अपने फोन पे नंबर 8827983001 से अमित नरेश कुमार मनहर के फोन पे नंबर 8458961734 (भारतीय स्टेट बैंक शाखा जां. चांपा के खाता क्रमांक 32139150939 में 100000/- रु. स्थानांतरित किया हूं। इसी पद में नौकरी लगाने हेतु डक्टर नरेश कुमार मनहर के खाते में स्थानांतरित करने कहने पर मेरे द्वारा 21 अप्रैल 2020 को नरेश कुमार मनहर के खाते में 30 हजार रु स्थानांतरित किया और 10 हजार रुपये नगद डक्टर नरेश कुमार मनहर को दिया हूं। इसी प्रकार गुलाबचंद ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक पद में नौकरी लगाने हेतु फोन पे माध्य से 15 हजार एवं नगद 20 हजार रुपये मेरे समक्ष अनिल भास्कर को मार्डन हस्पिटल आप छत्तीसगढ़ घोटिया चौक झलमला, बालोद में दिया है।गामन लाल ने असिस्टेंट ड्युटी डक्टर पद में नौकरी के लिए नगद 35 हजार रुपये, ललित पुराम द्वारा क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक पद में नौकरी के लिए 80 हजार नगद , नरेश ठाकुर एवं कमलेश कुमार के समक्ष मार्डन हस्पिटल आफ छत्तीसगढ़ घोटिया चौक झलमला, बालोद में अनिल भास्कर को दिया है । 1 अप्रैल 2020 को रेश्मिका रानी ने भी क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक पद के लिए 53 हजार रुपये मेरे एवं गितेश्वरी सूर्यवंशी के समक्ष हस्पिटल आफ छत्तीसगढ़ घोटिया चौक झलमला बालोद में अनिल भास्कर को दिया है।

नौकरी में रखने व काम किए गए अविधि का वेतन नही देकर बंद कर दिए हॉस्पिटल

भुनेश्वर ने पुलिस को बताया कि विभिन्न व्यक्तियों को नौकरी लगाने के नाम पर हस्पिटल आफ छत्तीसगढ़ (नेशनल वेल्थ हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) (NWHO) घोटिया चौक झलमला के डायरेक्टर ड नरेंद्र मनहर द्वारा 2 लाख 55 हजार एवं असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल भास्कर द्वारा 01 लाख 68 हजार रुपये प्राप्त कर उक्त अस्पताल में नौकरी में रखा, किंतु आज तक किसी को वेतन नहीं देकर उक्त अस्पताल को बंद कर दिया गया है। हम लोग लोगों द्वारा उक्त व्यक्तियों को पैसा वापस मांगने पर आज दूंगा, कल दूंगा कहकर घूमा रहा है। रेश्मिकारानी को पैसा वापस देने के लिए 03 अगस्त 2020 को अनिल भास्कर द्वारा यस बैंक शाखा कुरूद के अपने खाता नंबर 03392000000396 के चेक क्रमांक 085872 के माध्यम से मेरे नाम से 2 लाख 50 हजार रुपये का चेक दिया था जिसकी जानकारी रश्मिका रानी को देकर उक्त चेक भारतीय स्टेट बैंक शाखा बालोद में लगाने पर उसके अकाउंट में पैसा नहीं होने पर उक्त चेक बाउंस हो गया इस प्रकार डक्टर नरेंद्र मनहर द्वारा एवं असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल भास्कर द्वारा उक्त व्यक्तियों को मार्डन हस्पिटल आफ छत्तीसगढ़ (नेशनल वेल्थ हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) (NWHO) घोटिया चौक झलमाला, बालोद में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल 4 लाख 23 हजार रुपये लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!