बालोद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बालोद जिले के जल जीवन मिशन अंतर्गत विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल राजधानी रायपुर से वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से आज 22 जून को दोपहर 12 बजे से जल जीवन मिशन के अंतर्गत बालोद जिले के 24 ग्रामों के सोलर आधारित व रेट्रोफिटिंग नलजल योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास करेंगें। जिसमें डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजोलीडीह-एफ, रजोलीडीह-आर, बेलरगोंदी, खडेनाडीह, साल्हेटोला, हुच्चेटोला, बोईरडीह, कुरूभाट, कुदारीदल्ली, तुण्डेकुंडेल और जर्राडीह में सोलर आधारित नलजल येजना शामिल हैं। इसी प्रकार गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धर्मी, खपरी (बखरिया), भेंगारी, टेकापार, बरबसपुर, खपरी(झीका), बुढ़ानपुर, बेलटिकरी और टेकापार(रूदा) में सोलर आधारित नलजल योजना तथा ग्राम डुडिया, देवसरा चिरचार और मोहंदीपाट में रेट्रोफिटिंग नलजल येजना का शिलान्यास शामिल है।
कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय में उक्त वर्चुअल कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगा।