बालोद। शहीद वीर नारायण सिंह नया बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए बुधवार को बस स्टैंड परिसर में पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया।एसपी एस आर भगत नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया।एसपी के इस कदम को नया बस स्टैंड में शांति और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। स्थानीय वार्ड के नागरिकों व व्यापारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बस स्टॉप जैसे व्यस्त स्थान पर पुलिस सहायता केंद्र का होना आवश्यक था।बता दे कि जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में नया बस स्टेंड में स्थित पुलिस सहायता केंद्र स्थापित करने के लिए एसपी के संज्ञान में लाया गया था। जिस पर एसपी ने पत्रकारों को भरोसा दिलाते हुए जल्द ही प्रारंभ करने की बाते कही थी। जिस पर एसपी ने गंभीरता दिखाते हुए बुधवार को बस स्टैंड परिसर में पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया।

पुलिस सहायता केंद्र में 01 एसआई,01 हवलदार और 02 कास्टेबल की रहेगी तैनाती
एसपी एस आर भगत ने कहा कि आम नागरिकों की बहुचर्चित मांग थी कि पुलिस सहायता केंद्र नया बस स्टैंड में होनी चाहिए।दिन हो या रात में यात्रीगण आते रहते है।कई बार उनको समस्या से जूझना पड़ता है वैसे हम कई दिनों से सोच रहे थे ।संयोग नहीं लग रहा था।तो हमने पुलिस सहायता केंद्र का स्थापना कर दिया है।उन्होंने बताया कि पुलिस सहायता केंद्र में 01 एसआई,01 हवलदार और 02 कास्टेबल की तैनाती रहेगी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी,पार्षद विनोद शर्मा,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा,धीरज उपाध्याय ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी,मोनिका ठाकुर,एसडीओपी देवांश राठौर, थाना प्रभारी रवि पांडेय सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी व बस स्टैंड के व्यापारी बड़ी सख्या में शामिल रहे।