प्रदेश रूचि


*VIDEO : योग करने वनांचल के बच्चों ,युवाओं में दिखा गजब का उत्साह…….”एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत बोराई कैम्प का आयोजन…..अवसर पाकर गदगद हुए लोग………!*

धमतरी….जिले के अंतिम छोर उड़ीसा और बस्तर सीमा से लगे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के …..बोराई स्थापित जी/ 211 बटालियन CRPF कैम्प के जवानों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत कैम्प परिसर बोराई में योगा सिखाया… कैम्प के आस – पास के गाँव के बच्चे एवं युवा उत्साह के साथ अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न प्रकार के योग करना सीखा…इस दौरान बच्चे और युवाओं में योगा करने और सीखने को लेकर काफी ललक दिखाई दिया…

उन्होंने कहा कि यह पहली मर्तबा है कि हमें कैम्प के अंदर परिसर में योगा कार्यक्रम शामिल होकर योग करने और सीखने का मौका मिला…CRPF के सर लोगों ने बहुत अनुकरणीय आयोजन किया हम सभी को बहुत अच्छा लगा… आगे ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे हमें सीखने का मौका मिले….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!