प्रदेश रूचि


जिला पंचायत एसीईओ ने उनके ऊपर लगे आरोपो का किया खंडन कहा उनके द्वारा गाय का समुचित उपचार कराया गया

 

बालोद- बालोद जिला पंचायत के एसीईओ व आरईएस ई ई सहित मनरेगा अधिकारी के गाड़ी से एक बछड़े को ठोकर मारने के मामले में आज बालोद जिले के शहर यूथ कांग्रेस के व विधानसभा अध्यक्ष ने थाने में कई आरोपो के साथ जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर लिखित शिकायत किये थे जिसके बाद मामला सोशल मीडिया में चली औऱ पूरे मामले की खबर प्रदेसरूचि में प्रकाशित होने के बाद बालोद जिला पंचायत एसीईओ हेमंत ठाकुर ने प्रदेसरूचि से चर्चा कर बताया कि सोशल मीडिया व शिकायत में कही गई बाते पूरी तरह सच नही है एसीईओ ने बताया कि वे लोग एक शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे इस बीच स्टेट बैंक वाली गली में गाड़ी के सामने अचानक बछड़ा आ गया और वाहन के ठोकर से घायल हो गया जिसके बाद उनके द्वारा पशु चिकित्सक डॉ देवांगन को बुलाकर इलाज कराया गया और बछड़े को गौशाला छोड़कर वे लोग लौट गए लेकिन मामले को लेकर सोशल मीडिया व अन्य वेब पोर्टल के माध्यम से उनके द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने व घटना के बाद मौके से भागने जैसी अन्य बातों को झूठ करार देते हुए अपना पक्ष रखे

वही प्रदेसरूचि में खबर प्रकाशित होने के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला गौसेवा आयोग व अन्य संगठनों तक पहुंचने के बाद अन्य संगठनों द्वारा घटना की निंदा करते हुए मामले में आने वाले दिनों में और भी शिकायते होने की बात सामने आ रही है बहरहाल देखना होगा पूरा मामला कहा जाकर रुकती है….?

इससे जुड़ी खबरे

बालोद जिला पंचायत ACEO आर ई एस EE व मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ युंका कार्यकर्ताओं ने थाने में की शिकायत.. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही का किया मांग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!